नई दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर दावा किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक के राष्ट्रीय दिवस पर संदेश भेजकर बधाई दी है. अब इसको लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी से सवाल पूछ दिया है. दरअसल इमरान खान ने पीएम मोदी का कथित मैसेज ट्वीट किया है. जिसके मुताबिक दोनों देश के लोगों को साथ मिलकर काम करना होगा.
इमरान खान ने ट्वीट में लिखा, 'पीएम मोदी ने कहा है कि ये ऐसा वक्त है जब दोनों देशों के लोगों को साथ मिलकर लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समृद्ध क्षेत्र के लिए काम करना होगा जहां का वातावरण आतंक और हिंसा से मुक्त हो.'
हालांकि इसके बाद कांग्रेस की ओर से इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे गए हैं. कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पीएम को इसपर अपना रुख साफ करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने मोदी के इस कथित संदेश पर सवाल उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा है. प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा है कि देश ये जानना चाहता है कि क्या इमरान खान जो ट्वीट किया है, वह सही है? खासकर जब सरकार की ओर से भारत में पाकिस्तान के कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया है.
उधर भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के नेशनल डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पाक पीएम इमरान खान को भेजा गया खत एक औपचारिक परंपरा के तहत भेजा गया पत्र है जिसपर उनके दस्तखत नहीं हैं. इस तरह का पत्र बीते 70 सालों से लगातार जाता रहा है. राजनयिक परम्परा के तहत इस तरह का पत्र उन सभी देशों को उनके नेशनल डे पर भेजा जाता है जिनके साथ भारत के रजनयिक सम्बन्ध हैं.
EPFO ने किया दावाः 17 महीने में 76.48 लाख नए लोगों को मिली नौकरी
मतगणना में VVPAT की कितनी पर्चियों का मिलान किया जाए, चुनाव आयोग जल्द तय करेगा
जम्मू-कश्मीर के अलगाववादियों पर मोदी सरकार का शिकंजा, यासीन मलिक के JKLF पर बैन
लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस, NCP महाराष्ट्र के लिये सीटों के बंटवारे की घोषणा शनिवार को करेंगी