नई दिल्ली: करतारपुर गलियारे के सहारे भारत और पाकिस्तान के बीच कड़वाहट की खाई कम करने की कोशिशें भी चल रही हैं. इस कड़ी में शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने एक यात्रा जत्था भारत से पाकिस्तान भेजने का फैसला किया है. साथ ही इस यात्रा को 25 जुलाई को पाकिस्तान से रवाना करने के लिए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को न्यौता दिया है.
इसके लिए SGPC 550 लोगों का एक जत्था भारत से पकिस्तान भेज रही है. यह जत्था 23 जुलाई को वाघा-अटारी सीमा पार करेगा. वहां से चलकर यह जत्था पूरे भारत में भ्रमण कर वापस 1 नवम्बर 2019 को करतारपुर जाएगा. इमरान खान को करतारपुर में बुलाया है, यात्रा को झंडी दिखाने के लिए. यह न्योता इमरान खान को पाकिस्तान में ही इस यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए दिया गया है.