इमरान खान सरकार पर खतरा, PPP के यूसुफ रज़ा गिलानी इस्लामाबाद से सीनेट चुनाव जीते
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीपीपी के वरिष्ठ नेता यूसुफ रज़ा गिलानी इस्लामाबाद से सीनेट चुनाव 169 वोटों के साथ जीत गए. जिसके बाद इमरान सरकार खतरे में पड़ दिख रही है.
![इमरान खान सरकार पर खतरा, PPP के यूसुफ रज़ा गिलानी इस्लामाबाद से सीनेट चुनाव जीते Imran Khan government threatened Yousuf Raza Gilani of PPP wins Senate election from Islamabad ANN इमरान खान सरकार पर खतरा, PPP के यूसुफ रज़ा गिलानी इस्लामाबाद से सीनेट चुनाव जीते](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/23044337/Imran-Khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान की सियासत में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है. ऐसा फेरबदल जिसकी वजह से इमरान सरकार खतरे में पड़ सकती है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीपीपी के वरिष्ठ नेता यूसुफ रज़ा गिलानी इस्लामाबाद से सीनेट चुनाव 169 वोटों के साथ जीत गए.
आपको बता दें कि काफी समय से दबी ज़बान से ये चर्चा गर्म है कि इमरान सरकार में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, फवाद चौधरी और परवेज़ खट्टर खुद प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब देख रहे हैं. ऐसे में आज की गिलानी की जीत इमरान खान के लिए बड़ी चिंता का विषय हो सकती है.
गिलानी की जीत के साथ ही विरोधी दलों के मोर्चे PDM के नेता मरयम नवाज़ शरीफ और बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने इमरान खान पर हमला बोल दिया है. मरयम नवाज़ शरीफ ने पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ नो कांफिडेंस मोशन लाने का ऐलान कर दिया है. जिस पर फैसला कल 11 दलों के मोर्चे PDM की बैठक में होगा तो वहीं बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने गिलानी की इस जीत के बाद इमरान खान के इस्तीफे की मांग कर दी है.
आपको बता दें की पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में कुल 342 सीटें हैं जिनमें से 272 चुन के आते और बाकी मनोनित होते हैं. ऐसे में अगर नो कांफिडेंस में विपक्ष आधे से एक ज़्यादा वोट पाने में कामयाब हो गया तो इमरान सरकार गिर सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इमरान विपक्ष द्वारा नो कांफिडेंस मोशन और उससे भी ज़्यादा खुद उनकी पार्टी में हुई उनके खिलाफ इस साज़िश से निपट पाते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें.
चांद की यात्रा पर जाएंगे जापानी अरबपति युसाकु मेजवा, मुफ्त में आठ लोगों को भी कराएंगे सैर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)