इमरान खान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोले- शांति चाहता है पाकिस्तान, दुनिया में गढ़ी गई हमारी गलत छवि
शांति को लेकर यूसूफ ने कहा कि वह दुनिया को यह बताना चाहते हैं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का सबसे पहला लक्ष्य है सभी के साथ शांति बनाए रखना और निवेश को बढ़ावा देना.
नई दिल्लीः आतंकवाद फैलाने के आरोप में कई बार घिर चुका पाकिस्तान अब भारतीय कूटनीति के आगे पस्त पड़ता दिखाई दे रहा है. भारतीय कूटनीति का ही कमाल है कि अब पाकिस्तान के बड़े आलाकमान लगातार शांति की बात कर रहे हैं. शांति को लेकर ताजा बयान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के नेशनल सिक्योरिटी डिविजन के स्पेशल असिस्टेंट मोईद यूसुफ का है. एक इंटरव्यू के दौरान मोईद यूसुफ ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए सबके साथ शांतिपूर्ण संबंध ही सबसे बड़ा लक्ष्य है.
यूसूफ ने कहा कि बिना शांति के आर्थिक सुरक्षा नहीं आ सकती है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पीएम ने जब ऑफिस संभाली तो उन्होंने यह कहा कि भारत अगर शांति की दिशा में एक कदम बढ़ाता है तो हम दो कदम आगे बढ़ाएंगे.
शांति को लेकर यूसूफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान सेंट्रल एशिया को जोड़कर रखना चाहता है. वह ईस्ट से कनेक्विटी करना चाहता है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि सभी देश पाकिस्तान में आकर निवेश करें. तुर्की, रूस वहां पर आकर निवेश करना चाहता है.
भारत-पाकिस्तान के बीच सीम पर शांति को लेकर उन्होंने कहा कि हम अमन-चैन चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम देशों में पाकिस्तान के लिए गलत छवि गढ़ी गई है, लेकिन जब वे यहां पर आते हैं और इसके बाद जाते हैं तब उन्हें हकीकत पता चलता है.