इस्लामाबाद: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों ने बाज नहीं आ रहा है. लेकिन जब भारत कड़ी कार्रवाई करता है तो तिलमिला जाता है. बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकी वारदातों और सीमा पर सैनिकों की शहादत के बाद कल विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों की बीच होने वाली बातचीत को रद्द कर दिया था.


भारत-पाक विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द होने के बाद तिलमिलाये इमरान खान ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इमरान खान ने कहा है कि शांति बहाली के लिए शांति वार्ता की शुरुआत की मेरी पहल पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक जवाब से बेहद निराश हूं. बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकी वारदातों और सीमा पर सैनिकों की शहादत के बाद कल विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों की बीच होने वाली बातचीत को रद्द कर दिया था.


इमरान खान ने ट्वीट कर कहा है, ‘’बहाली के लिए शांति वार्ता की शुरुआत की मेरी पहल पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक जवाब से बेहद निराश हूं. हालांकि, मैं अपनी पूरी जिंदगी ऐसे छोटे लोगों से मिला हूं जो बड़े दफ्तरों पर ऊंचे ओहदे पर बैठे हैं, लेकिन उनके पास आगे तक देख सकने के लिए दूरदर्शी सोच का अभाव है.’’





 ये कदम ‘दुर्भाग्यपूर्ण’- पाकिस्तान के विदेश मंत्री

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विदेश मंत्री स्तर की बातचीत रद्द होने पर निराशा जतायी और कहा कि यह ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ है. उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी. भारतीयों ने एक बार फिर शांति का एक अवसर बेकार कर दिया. क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए बैठकर बात करना महत्वपूर्ण होता है.’’

सामने आया इमरान का असली चेहरा- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मुलाकात रद्द करने को लेकर कहा, ''जम्मू-कश्मीर में भारतीय जवान की हाल में हुई जघन्य हत्या और पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद का महिमामंडन करने का निर्णय दिखाता है कि वह अपना रास्ता कभी नहीं बदलेगा. यह अब स्पष्ट है कि नई शुरुआत के लिए वार्ता का प्रस्ताव देने के पीछे पाकिस्तान के शैतानी एजेंडे का पर्दाफाश हो गया और पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान का असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया है. ऐसे माहौल में पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की वार्ता का कोई मतलब नहीं है. बदले हुए परिदृश्य में, न्यूयार्क में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात नहीं होगी."

इसलिए रद्द हुई बैठक

पिछले तीन दिनों में बीएसएफ के जवान नरेंद्र सिंह के साथ कायराना हरकत और हत्या और इसके बाद जम्मू कश्मीर के तीन पुलिस कर्मियों की पाकिस्तान के आतंकियों की तरफ से अपहरण और हत्या को सरकार ने बैठक की माहौल के खिलाफ माना है.

वीडियो देखें-


यह भी पढ़ें-

राफेल डीलः राहुल गांधी का पीएम मोदी पर करारा वार, जनता जान गई है कि देश का 'चौकीदार' चोर है

राफेल विवाद: एक बयान और देश की सियासत में भूचाल, पिछले कुछ घंटों की वो कहानी जो सबको झकझोर रही है

फिर शुरू हो सकता है राम मंदिर आंदोलनः VHP ने 5 अक्टूबर को 36 संतों की बैठक बुलाई

कांग्रेसियों के पोस्टर में दिखा राहुल गांधी का शिव भक्त रूप, सभाओं में लगेंगे बम-बम भोले के नारे