1. देश में बेरोजगारी को लेकर केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि देश में रोजगार की कमी नहीं है,बल्कि उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी है. उनके इस बयानपर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''मंत्रीजी, 5 साल से ज्यादा आपकी सरकार है. नौकरियां पैदा नहीं हुईं. जो नौकरियां थीं, वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं. आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं. ये नहीं चलेगा.’’ https://bit.ly/2lUsCzy


2. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत को परमाणु बम की धमकी दी है. रूस के टीवी चैनल'रशिया टुडे' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर दो परमाणु ताकत वाले देश आमने सामने हैं. हालांकि *इमरान खान ने माना है कि पाकिस्तान भारत के साथ युद्ध में हार सकता है. इमरान ने माना कि कश्मीर के मसले पर दुनिया से वैसा समर्थन नहीं मिला जैसा मिलना चाहिए था.* https://bit.ly/2khvdTt


3. असम एनआरसी लिस्ट को लेकर जारी विवाद के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि वो हरियाणा में भी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स लागू करेंगे. मुख्यमंत्री ने पंचकूला में पूर्व नेवी चीफ सुनिल लांबा और पूर्व जस्टिस एचएस भल्ला से मुलाकात के बाद कहा, ''हम हरियाणा में एनआरसी लागू करेंगे.'' https://bit.ly/2kldcnt


4. अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने वर्तमान हालात को'सुपर इमरजेंसी' की तरह बताते हुए लोगों से खुद के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने की अपील की. तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के दिन हम सभी प्रण लें कि अपने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करेंगे. https://bit.ly/2lW7f0p


5. आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में गोदावरी नदी में एक पर्यटन नौका पलटने से कई लोगों के डूबने की आशंका है. अब तक12शव बरामद किए गए हैं. 23 यात्रियों को बचाया गया है. जबकि करीब 20 लोग अब भी लापता हैं. राहत-बचाव कार्य अब जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी हादसे पर दुख व्यक्त किया है. https://bit.ly/2maiVNg


जानें- कौन हैं बदलूराम, जिन्हें समर्पित गाने पर अमेरिकी सिपाहियों ने जमकर किया डांस https://bit.ly/2kig0l8


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.