Imran Khan On Shahbaz Sharif: जब से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत (India) के साथ बातचीत करने का राग अलापा है तब से पूरे पाकिस्तान (Pakistan) में ही खलबली मची हुई है. जाहिर सी बात है इस मुद्दे पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान भी मौजूदा सरकार पर हमला करेंगे. तो उन्होंने ये हमला कर दिया है और कहा है कि भारत का समर्थन पाने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं. वो भारत से भीख मांग रहे हैं.


दरअसल, इमरान खान ने एबीपी न्यूज के वीडियो को ट्वीट किया है. इस ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा, ''जब ऐसे लोगों को नेतृत्व की कमान सौंपी जाती है जो पैसे की इबादत करते हैं और नैतिकता, सिद्धातों से परे होते हैं, उसका नतीजा ऐसा ही शर्मिंदगी भरा होता है. वो न केवल इससे बेखबर हैं कि क्यों हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान के ख्वाब को पूरा करने के लिए जद्दोजहद और कुर्बानी दी? वो केवल समर्थन पाने के लिए उनकी बात करते हैं. पाकिस्तान में इंडियन लॉबी कश्मीर की आजादी की जंग को दफन करने के लिए तैयार है जिसमें कि लाखों कश्मीरियों ने अपनी जिंदगियां दे दीं.''


पीटीआई ने साधा पाक पीएम पर निशाना


इसके अलावा पीटीआई नेता शिरीन मजारी ने भी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से उन मुद्दों पर बोलने के लिए मना किया है जिन पर उनकी स्पष्टता न हो और जिसमें देश को कमतर आंका जाता हो. उन्होंने कहा कि वह भारत से भीख मांगते हुए कहते हैं कि पाक ने सबक सीख लिया है. यह एक बेतुका बयान है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, शरीफ ने हाल ही में अबू धाबी की अपनी यात्रा के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान से भारत के साथ बातचीत शुरू कराने के लिए कहा और ईमानदारी से बात करने की कसम खाई.






क्या बोले थे शरीफ?


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अल-अरबिया समाचार चैनल को दिए एक साक्षात्कार में पुष्टि की कि उन्होंने बातचीत के लिए अल-नाहयान की मदद मांगी थी. शरीफ बोले थे, ''मैंने शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से अनुरोध किया है कि आप पाकिस्तानियों के भाई हैं और संयुक्त अरब अमीरात भी भाइचारे वाला मुल्क है. आपके भारत के साथ भी अच्छे संबंध हैं, आप दोनों देशों को बातचीत की मेज पर लाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, और मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम भारतीयों से पूरी ईमानदारी के साथ बात करेंगे.''


ये भी पढ़ें: Pakistan:'अगर हम नेशनल असेंबली में...', पूर्व पीएम इमरान खान ने पार्टी सांसदो को दिया ये मंत्र