Imran Khan Bulletproof Helmet: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है. यहां रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान की मौजूदा हालत और इमरान खान का बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर कोर्ट जाने का मामला सुर्खियों में है. इस पर बीजेपी नेत्री खुशबू सुंदर ने इमरान खान पर तंज कसा है. 


दरअसल जब मंगलवार (4 अप्रैल) को इमरान अदालत में पेशी के लिए पहुंचे तो उन्होंने बुलेटप्रूफ हेलमेट पहना हुआ था. इस दौरान वह चारों ओर से बुलेटप्रूफ शील्ड से घिरे हुए थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसपर खूब चुटकियां ले रहे हैं. तमिलनाडु की बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'राष्ट्र का निर्माण मूलभूत सिद्धांत पर होता है- प्यार और नफरत नहीं!'


खुशबू सुंदर के ट्वीट पर अन्नादुरई ने पूछा सवाल
बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने अपने ट्वीट में लिखा- 'पड़ोसियों के घर में खलबली मची हुई है, संभावित हेड शॉट्स से बचाने के लिए अपने पूर्व पीएम के सिर पर एक बाल्टी है, याद दिलाना चाहती हूं, दोनों देश एक ही समय में आजाद हुए थे. जो मायने रखता है वह है मूलभूत सिद्धांत, जिस पर राष्ट्र का निर्माण होता है- प्यार और नफरत नहीं!'






इमरान खान को लेकर किए गए खुशबू सुंदर के इस ट्वीट पर डीएमके के सरवनन अन्नादुरई ने उनसे सवाल किया है. अन्नादुरई ने पूछा- 'आप यह सलाह किसे दे रही हैं? क्या कोई अंदाजा है दोस्तों? ' सरवनन अन्नादुरई के इस सवाल पर खुशबू सुंदर ने भी रिप्लाई किया है. उन्होंने लिखा- 'दुख की बात है कि आप एक साधारण कथन और एक सलाह के बीच के अंतर को नहीं पढ़ सकते हैं! काश! 'किसी' के प्रति आपकी नफरत आपको यह समझने के लिए अंधा कर देती है, मेरे दोस्त.'


वायरल वीडियो पर लोगों ने बनाया मजाक
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा है कि उनकी जान को खतरा है. नवंबर 2022 में एक रैली के दौरान हुए हमले के बाद से इमरान खान फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं. इसी वजह से वह बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इसपर चुटकियां लेनी शुरू कर दी. हाल ही में इमरान खान ने कहा था कि वह नवंबर में हुए हमले के प्रभाव से अबतक नहीं निकल पाए हैं.


ये भी पढ़ें:


Supreme Court: केंद्रीय जांच एजेंसियों के 'दुरुपयोग' पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कांग्रेस समेत 14 राजनीतिक दलों की है याचिका