Imran Pratapgarhi Success Story: 'अल्लाह ने मुझे...', यूपी के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने केरल में ये क्या कह दिया
Imran Pratapgarhi: अल्लाह काम लेना चाहता है तो छोटे साधन से भी काम ले सकता है. ये विश्वास इमरान प्रतापगढ़ी की संघर्षपूर्ण यात्रा को दर्शाता है जिसने छोटे गांव से शायरी और राजनीति में सफलता पाई.
Voice Of Change: केरल की दारुल हुदा इस्लामिक यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने बचपन के दिनों को याद किया और कहा "यूपी के एक छोटे से गांव का लड़का आज देश का सांसद बन गया." इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी शेयर की और छात्रों को प्रेरित किया कि कठिन परिस्थितियों में भी उम्मीद और मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती है. साथ ही उन्होंने शायरी के माध्यम से छात्रों को अपने विचार व्यक्त किए और ये संदेश दिया कि किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए संघर्ष और समर्पण जरूरी है.
उन्होंने आगे बताया कि उनके परिवार की इच्छा थी कि वह डॉक्टर बनें, लेकिन इमरान ने महसूस किया कि उनकी मंजिल कुछ और है. यूपीएससी जैसी कठिन प्रतियोगिताएं उन्हें असंभव लगती थीं, जिससे उनके परिवार को लगा कि वह सही दिशा में नहीं जा रहे हैं. जब इमरान ने शायरी की दुनिया में कदम रखा तो लोगों ने उन्हें इसे एक असफल प्रयास समझा. हालांकि इमरान ने हार नहीं मानी और शायरी के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई. मुशायरों में उन्होंने अपनी आवाज को ऊंचा किया और धीरे-धीरे उन्हें मुहब्बत और इन्साफ की बातों के लिए सराहा गया. इस यात्रा में उन्होंने ये साबित किया कि अल्लाह ने उन्हें किसी खास काम के लिए चुना था और वह उस रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहे थे.
भारतीय संसद में पहुंचने का इमरान का सफर
इमरान प्रतापगढ़ी ने सिर्फ शायरी तक खुद को सीमित नहीं रखा. उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा और सत्ता की आंखों में आंख डालकर अपनी आवाज बुलंद की. इमरान का मानना था कि वह बगावत करने के लिए आए थे और उनका उद्देश्य ये था कि वह समाज में बदलाव लाने के लिए खड़े हों. एक समय ऐसा आया जब उन्हें भारतीय संसद में पहुंचने का अवसर मिला और उन्होंने ये साबित किया कि अगर वह पार्लियामेंट में पहुंच सकते हैं तो कोई भी अपनी मेहनत और विश्वास से यह मुकाम हासिल कर सकता है.
इमरान की युवाओं से अपील
इमरान प्रतापगढ़ी ने युवाओं से अपील की कि वे अपने सपनों को ऊंचा रखें और हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर बढ़ें. उनका कहना था कि अल्लाह जिस भी क्षेत्र में किसी को ले जाए वह उसे वहां शीर्ष स्थान तक पहुंचने का रास्ता दिखाता है. उनका विश्वास है कि मेहनत और हिम्मत से किसी भी कठिन रास्ते को पार किया जा सकता है और अल्लाह समंदरों में भी रास्ते बना सकता है. उनके जीवन की ये प्रेरक कहानी ये संदेश देती है कि किसी भी मुश्किल समय में उम्मीद और संघर्ष से सफलता पाई जा सकती है.