4 हफ्तों के अंदर नशाखोरी पर वार, पंजाब से ड्रग्स को खत्म करेंगेः कैप्टन अमरिंदर सिंह
नई दिल्लीः 5 राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद यूपी में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत तो हासिल कर लिया है पर पंजाब में अकाली दल-बीजेपी की सत्ता को वहां की जनता ने नकार दिया है. कांग्रेस को फिर से बहुमत देकर वहां की जनता ने बदलाव की मांग की है. ऐसे में पंजाब के नए सीएम बनने जा रहे कैप्टन अमरिुंदर सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार आते ही 4 हफ्तों के अंदर राज्य में ड्रग्स की समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए बड़े कदम उठाएगी.
पंजाब में नशाखोरी की समस्या से निपटने में विफल रहने को बीजेपी की हार की कई वजहों में से एक माना जा रहा है. बीजेपी-अकाली दल के राज्य में पंजाब में युवाओं में ड्रग्स की आदत तेजी से बढ़ी. कांग्रेस ने पंजाब में 61 सीटों पर दर्ज कर ली है और 17 सीटों पर आगे चल रही है. इस तरह पूर्ण बहुमत हासिल कर कांग्रेस अगली सरकार बनाने जा रही है.
पंजाब के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब की जनता ने जो इतना बड़ा जनादेश दिया है पार्टी उसको सही साबित करने के लिए पूरी ताकत लगाएगी और राज्य से नशाखोरी की समस्या को दूर कर देगी.