Independence Day 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अगले 75 हफ्ते के भीतर 75 वंदेभारत ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, जो देश के हर कोने को आपस में जोड़ेंगी. लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होंगी.
पीएम मोदी ने कहा कि आज जिस गति से देश में नए एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है और उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को हवाई मार्ग से जोड़ रही है, वह भी अभूतपूर्व है.
"अगले 25 साल भारत के सृजन का अमृतकाल"
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि देश आज से अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहा है और यहां से आजादी के 100 सालों तक का सफर 'भारत के सृजन का अमृतकाल' है. 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबके प्रयास' से इस लक्ष्य को हासिल करना है. हर देश की विकास यात्रा में एक समय ऐसा आता है, जब वह देश खुद को नए सिरे से परिभाषित करता है और खुद को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ाता है.
उन्होंने कहा, "भारत की विकास यात्रा में भी आज वो समय आ गया है. यहां से शुरू होकर अगले 25 साल की यात्रा नए भारत के सृजन का अमृतकाल है. इस अमृतकाल में हमारे संकल्पों की सिद्धि, हमें आजादी के 100 साल तक ले जाएगी."
India Coronavirus Updates: कोरोना संकट का कहर जारी, 24 घंटे में आए 36 हजार नए मामले, 493 की मौत