अहमदाबाद: अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आने के साथ अहमदाबाद में संक्रमित लोगों की संख्या 3,000 के आंकड़े को पार कर गई. जबकि 12 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 149 पहुंच गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अहमदाबाद में आज कोविड-19 के 249 नए मामले आने के साथ ही शहर में 3,021 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं जिले में संक्रमण से अभी तक 149 लोगों की मौत हुई है.


स्वास्थय विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में संक्रमण से कुल 12 लोगों (7 पुरुष और 5 महिलाओं) की मौत हुई है. गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 313 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित की संख्या 4,395 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 17 और लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक संक्रमण से 214 लोगों की मौत हुई है.


उन्होंने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे में आए 313 नए मामलों में से 249 मामले अकेले अहमदाबाद से ही आए हैं. वहीं वड़ोदरा से 19, सूरत से 13, गांधीनगर से 10, पंचमहाल से 10 और भावनगर से चार नए मामले आए हैं.’’


आपको बता दें, देश में कोरोना संक्रमितों के मरीज़ों की संख्या 35 हज़ार के पार हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों का आकड़ा 1147 हो गया है.


ये भी पढ़े.