श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान की मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया अनंतनाग जिले के अछाबल चौक में कानून-व्यवस्था की ड्यूटी पर लगे सीआरपीएफ के एक दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की. इसमें तीन जवान घायल हो गए जिनमें से दो की मौत हो गई.


सूत्रों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हत्यारों की तलाश की जा रही है. हमले में सीआरपीएफ के जिन दो जवानों ने देश के लिए जान दी है उनमें एएसआई एमएल मीणा का भी नाम शामिल हैं. वहीं, तीन नागरिक के भी हमले में जख्मी होने की ख़बर हैं.



अनंतनाग के अलावा कुलगाम में भी एक आतंकी हमला हुआ है जहां आतंकियों ने एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया है. इस हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.


आपको बता दें कि साल 2018 में अबतक हुए आतंकी हमलों में 43 सुरक्षाकर्मियों और 41 नागरिकों को अपनी जानें गंवानी पड़ी है. वहीं इन हमलों में 107 आतंकी मारे गए हैं.


 देखें वीडियो