नई दिल्लीः हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के दिए विवादित टिप्पणी के बाद घमासान मचा हुआ है. केपी शर्मा ने भगवान राम के जन्मस्थान को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. हाल ही में बाबरी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में इकबाल अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नेपाल की तबाही तक की बात कर दी है.


धर्म की नगरी है अयोध्‍याः इकबाल अंसारी


नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के दिए विवादित टिप्पणी के बाद इकबाल अंसारी ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री को धर्म के बारे में कोई ज्ञान नहीं है. उनका कहना है कि अयोध्‍या धर्म की नगरी है. अयोध्या में सभी धर्मों के देवता यहां विराजमान हैं. इकबाल अंसारी का कहना है कि अयोध्या में पांच किलोमीटर के दायरे में मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा सभी मौजूद हैं.


अयोध्या को देखे बिना टिप्पणी करना गलत


बाबरी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने अपने वीडियो में कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली कभी अयोध्या नहीं आए तो बिना देखे ऐसी टिप्पणी करना बहुत गलत है. उनका कहना है कि केपी शर्मा पहले अयोध्या के बारे में पता करें. भगवान श्री राम के बारे में पता उसके बाद टिप्पणी करें.


भगवान हनुमान जी की गदा से होगा विनाश


इकबाल अंसारी का कहना है कि अयोध्या के बारे में कुछ भी गलत कहने का अंजाम बहुत बूरा हो सकता है. इनका कहना है कि अयोध्‍या राम जी की नगरी जहां हनुमान जी विराजमान हैं. उन्होंने अपने वीडियो में यहां तक कह दिया की अगर हनुमान जी को गुस्सा आ गया तो नेपाल का पता भी नहीं लगेगा की कहां गया.


इसे भी देखेंः
नेपाल के पीएम ओली ने भगवान राम को लेकर दिया था विवादित बयान, अब विदेश मंत्रालय ने दी सफाई


भगवान राम पर टिप्पणी करने को लेकर घिरे नेपाल के PM ओली, पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा- सारी हदें पार की