बंगाल में एक महिला को पता चला कि वास्तव में वह 'पुरुष' है
कोलकाता से एक बेहद ही विचित्र मामला सामने आय़ा है. एक विवाहित महिला को पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत होने के बाद अस्पताल जाने पर पता चला कि वास्तव में वह ‘पुरुष' है और उसके अंडकोष में कैंसर है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की 30 वर्षीय एक विवाहित महिला को पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत होने के बाद अस्पताल जाने पर पता चला कि वास्तव में वह ‘पुरुष' है और उसके अंडकोष में कैंसर है. महिला पिछले नौ साल से विवाहित है और कुछ महीने पहले पेट में दर्द की शिकायत लेकर शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल गई थी. जहां डॉ. अनुपम दत्ता और डॉ सौमन दास के चिकित्सकीय परीक्षण करने पर महिला की “असली पहचान” सामने आई.
डॉ दत्ता ने बताया कि, “देखने में वह महिला है, आवाज, स्तन, सामान्य जननांग इत्यादि सब कुछ महिला के हैं. हालांकि, उसके शरीर में जन्म से ही गर्भाशय और अंडाशय नहीं है. उसे कभी माहवारी भी नहीं हुई.” उन्होंने कहा कि यह दुर्लभ स्थिति है और अमूमन 22,000 लोगों में से एक में पाई जाती है.
महिला की हालत स्थिर
आश्चर्यजनक रूप से उक्त महिला की 28 वर्षीय बहन की जांच में भी यही स्थिति सामने आई है. जिसमें व्यक्ति जेनेटिकली पुरुष होता है लेकिन उसके शरीर के सभी बाह्य अंग महिला के होते हैं. डॉ दत्ता ने कहा कि उक्त महिला की कीमोथेरेपी की जा रही है और उसकी हालत स्थिर है.
उन्होंने कहा, “वह महिला की तरह बड़ी हुई है और एक पुरुष के साथ लगभग एक दशक तक विवाहित जीवन जी चुकी है. इस समय हम मरीज और उसके पति की काउंसलिंग कर रहे हैं और समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि आगे भी वे उसी प्रकार जीवन बिताएं जैसे अब तक रहे हैं.”
यह भी पढ़े.
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के थिएटर में रिलीज न होने से दुखी हैं विकास गुप्ता, की ये अपील
शिवसेना ने कहा- बिहार में चुनाव होने के कारण पीएम ने की 'बिहार रेजीमेंट' की तारीफ