बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हिंसा के मामले में वांछित कांग्रेस के पूर्व मेयर आर संपत राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हिंसा में चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी. पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.


सूत्रों ने बताया कि संपत राज देवरा जीवनहल्ली नगरपालिका वार्ड से कांग्रेस पार्षद हैं और उन्हें बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने हालांकि, इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी. संपत राज एक निजी अस्पताल से फरार हो गए थे जहां उन्हें कोविड-19 के इलाज के लिए भर्ती किया गया था. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति के एक संबंधी में एक फेसबुक पर कथित भड़काऊ पोस्ट को लेकर 11 अगस्त को शहर में हिंसा भड़क गई थी.


कैसे भड़की बेंगलुरु हिंसा?


11 अगस्त को करीब रात साढे आठ बजे पूर्वी बेंगलुरु के केजी हल्ली और डीजी हल्ली थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में दंगा जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास के बाहर करीब एक हजार की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और अपने रिश्तेदार नवीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके फौरन बाद ही हिंसा रोकने के लिए पुलिस ने भीड़ पर बल प्रयोग किया.


60 पुलिसकर्मी हुए थे घायल


उस वक्त स्थिति काबू में आ गई लेकिन 12 अगस्त की रात करीब 1 बजे 2 लोग मारे गए, डीसीपी भीमशंकर गुलेद समेत करीब 60 पुलिसकर्मी घायल हुए और इस हिंसा में 300 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था. इसमें करीब 340 से ज्यादा लोगों को आगजनी, पत्थरबाज और पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए जाने वालों में नवीन, कलीम पाशा (कांग्रेस कॉर्पोरेटर इरशाद बेगम के पति) भी शामिल थे.






यह भी पढ़ें.