Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने खदान कामों में लगे दो गाड़ियों समेत चार वाहनों में आग लगा दी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना में कोई ना मरा और ना ही गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिले के सिकसोड़ थाना क्षेत्र के भीतर चारगांव में संदिग्ध नक्सलियों ने दो ट्रक और दो एसयूवी में आग लगा दी. ये ट्रक और वाहन खनन कामों में इस्तेमाल हो रहे थे.


सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी


स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान एरिया में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी की भी सूचना है. एरिया में अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया है. मामले की जांच की जा रही है और एरिया में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.


मुठभेड़ में ASI घायल


बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में रविवार (16 अक्टूबर) रात नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में ASI राजेश सूर्यवंशी घायल हो गए. उनके कमर में गोली लगी है. बासागुड़ा अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है. डॉक्टरों ने कहा कि वे अभी घतरें से बाहर है. वहीं नारायणपुर जिले में शनिवार दोपहर हुई मुठभेड़ में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. नारायणपुर जिले के ही ओरछा मार्ग पर केबल बिछाने के काम में लगे दो वाहनों को नक्सलियों ने आग से जला दिया था.


लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं नक्सली


कांकेर में नक्सली अपने दहशत को बरकरार रखने के लिए एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी साल 2022 के मार्च महीने में भी नक्सलीयों ने कांकेर में काम में लगे गाड़ीयों में आग लगा दी थी. जिसके बाद कांकेर एसपी सुलभ सिन्हा का कहना है कि सुबह होते ही इलाके में जवानो से सर्चिंग अभियान चलाई जाती है, हालांकि अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य के दौरान वाहनों और कर्मचारियों के सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया जाता है. ठेकेदार ने अपने मशीन और वाहनों को खड़ा किया गया था. जिसके बाद मौका मिलते ही नक्सलियों ने इस आगजनी के वारदात को अंजाम दिया.


ये भी पढ़ें:Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन पर राजकीय शोक घोषित, सरकारी आदेश जारी