दिल्ली पुलिस ने पैसेंजर पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम राजकुमार है. राजकुमार ने गाड़ी में बैठे पैसेंजर से झगड़ा होने के बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद आसपास इकठ्ठा हुई लोगों की भीड़ ने कैब ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया और जमकर पिटाई की और फिर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.


रिफ्लेक्शन लाइट के चलते हुए था झगड़ा


दिल्ली पुलिस के मुताबिक पीड़ित जितेंद्र राणा दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हैं. राजौरी गार्डन से इन्होंने इस कैब को हायर किया था. जितेंद्र राणा के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी थी. इन्हें मालवीय नगर इलाके जाना था. पुलिस के मुताबिक कैब जब हौज़ खास थाना इलाके पहुंची तब जितेंद्र राणा ने ड्राइवर के पास लगे रियर व्यू मिरर पर पीछे से पड़ रही लाइट के लिए टोका और कहा कि मिरर से लाइट रिफ्लेक्ट होकर आंखों पर आ रही है.


महज इतनी से छोटी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई और फिर जितेंद्र राणा ने ड्राइवर को बीच रास्ते में ही उतारने के लिए कहा. पुलिस के मुताबिक इसके बाद ड्राइवर और पैसेंजर जितेंद्र राणा में झगड़ा हो गया और फिर ड्राइवर राजकुमार ने पैसेंजर पर चाक़ू से जानलेवा हमला कर दिया.


आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


आरोपी ड्राइवर से पूछताछ के बाद जब पुलिस को इस जानलेवा हमले की वजह पता चली तो एक बार तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. महज रियर व्यू मिरर पर पड़ने वाली लाइट रिफ्लेक्शन से शुरू हुए झगड़े के बाद ड्राइवर का यू जानलेवा हमला चौंकाने वाला है. सवाल यहां ये भी है कि कैब ड्राइवर ने गाड़ी में चाकू क्यों रखा हुआ था? कहीं न कहीं इस वारदात ने दिल्ली में कैब में चलने वालों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें.


बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की BSP से हो सकती है छुट्टी, यूपी चुनाव में टिकट नहीं देगी पार्टी


Dengue in UP: डेंगू और वायरल बुखार से हुई मौतों पर मायावती ने जताई चिंता, बोंलीं- ध्यान दे योगी सरकार