दिल्ली: एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किए गए दो बदमाश, बीते दिनों पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को मारी थी गोली
दिल्ली पुलिस ने एक एनकाउंटर के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को गोली मारकर घायल कर दिया था.
![दिल्ली: एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किए गए दो बदमाश, बीते दिनों पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को मारी थी गोली In delhi two crooks arrested after the encounter a police constable was shot in the past by them ANN दिल्ली: एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किए गए दो बदमाश, बीते दिनों पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को मारी थी गोली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/01224618/delhi-police.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक एनकाउंटर के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को गोली मारकर घायल कर दिया था.
जिस समय इन्होंने वारदात को अंजाम दिया था उस समय कांस्टेबल चेकिंग के लिए पिकेट पर तैनात था. जब कॉन्स्टेबल ने इन बदमाशो को चेकिंग के लिए रोका तो इन्होंने दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल पर गोली चला दी थी और फरार हो गए थे. इस वारदात के बाद से पुलिस की दस टीमें इनकी पहचान कर तलाश करने में जुटी थी.
एनकाउंटर में दोनों तरफ से चली कई राउंड गोली, एक बदमाश घायल
दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक सूचना के बाद देर रात को पुलिस ने रोहिणी के सेक्टर 30 इलाके एक ट्रैप लगाया. ट्रैप के दौरान पोलिस ने जब ब्लैक और रेड कलर कि इस मोटरसाइकिल को देखा तो इन्हें रुकने का इशारा किया. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी. इस एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिस बाद में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश का नाम योगेश है. जबकि इसका साथी नाबालिग है.
गिरफ्तार बदमाशों पर पहले से दर्ज है कई मुकदमें
दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश योगेश वर्मा बख्तावरपुर इलाके का रहने वाला है. इसके साथ पकड़ा गया दूसरा योगेश के ऊपर पहले से 8 मुकदमे दर्ज है. पुलिस ने इनके पास से 2 कट्टे और चार कारतूस बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें.
CM योगी के दावे पर अखिलेश बोले- बीजेपी के 45 विधायक भी नहीं जीतेंगे, 2022 में 350 सीटें जीतेगी सपा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)