‘बर्फीले रेगिस्तान’ के इस इलाके में गर्मियों में भी ले सकते हैं स्कींइग का मजा, अप्रैल के अंत तक रहती है बर्फ
देश में जहां गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है. वहीं यहां अब भी कई फीट बर्फ मौजूद है. खेल विभाग और कुछ खेल प्रेमी संगठनों ने मिलकर इस इलाके को समर स्कीइंग रिसॉर्ट के तौर पर प्रचारित करना शुरू कर दिया है.
स्कीइंग का जिक्र आते ही आम तौर पर लोगों के जेहन में कड़ाके की ठंड और बर्फ के मैदानों का ख्याल आता है. लेकिन देश में एक ऐसी जगह है जहां गर्मियों में भी बर्फ पर स्कीइंग का मजा लिया जा सकता है. जी हां, ‘बर्फीले रेगिस्तान’ लद्दाख के द्रास में कुछ खेल प्रेमी ये नया प्रयोग करने लगे हैं.
बाकी देश में जहां गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है और पारा 40 डिग्री के पार तक चुका है, यहां तक कि पहाड़ों में भी गर्मी बढ़ने की वजह से बर्फ तेजी से पिघलने लगी है. लेकिन दुनिया के दूसरे सबसे ठंडे स्थल- द्रास में अभी भी कई फीट बर्फ मौजूद है. इसी का फायदा उठाते हुए लद्दाख के खेल विभाग और कुछ खेल प्रेमी संगठनों ने मिलकर- द्रास को समर स्कीइंग रिसॉर्ट के तौर पर प्रचारित करना शुरू कर दिया है.
‘अप्रैल महीने के अंत तक रहती है बर्फ’
पिछले चार वर्षों से द्रास के पहाड़ों में स्कीइंग कर रहे अरमान अली के अनुसार जहां कश्मीर और अन्य जगहों पर मार्च महीने के आते-आते बर्फ पिघल जाती है वहीं कारगिल और द्रास के पहाड़ों में अप्रैल महीने के अंत तक स्कीइंग के लिए एक दम सही बर्फ़ रहती है. उन्होंने ने कहा, "हम यहां अपर द्रास में स्कीइंग के लिए आए हैं. यहां बर्फ स्कीइंग के लिए काफी अच्छी है, खास तौर पर गर्मियों में स्कीइंग के लिए."
लद्दाख के अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद अब इस क्षेत्र में खेल को बड़ा देने के भी अलग से प्रयास हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर प्रदेश का हिस्सा रहने तक लद्दाख के सभी खिलाड़ी स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग के लिए गुलमर्ग कार तैयारी करते थे लेकिन अब यह उनके लिए काफ़ी परशानियों भरा हो गया है.
‘लद्दाख के खिलाड़ियों का गुलमर्ग जाना अब मुमकिन नहीं’
द्रास के ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन नूर मोहम्मद के अनुसार गुलमर्ग जाकर स्कीइंग करना अब हमारे खिलाड़ियों के लिए मुमकिन नहीं और ये काफी महंगा भी पड़ता है. इसलिए हमने द्रास, कारगिल और लेह में विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए कोशिशें शुरू की हैं. उन्होंने कहा, "द्रास में लोग पिछले 5 दिनों से स्कीइंग सीखने आए हैं और हम कोशिश करेंगे की यहां और ज्यादा इवेंट करवाए जाएं."
समर स्कीइंग कैंप का आयोजन करने वाली हिमालयन एसोसिएशन के अनुसार द्रास में स्विट्जरलैंड की तरह विंटर स्पोर्ट्स जैसे आइस स्कीइंग, स्नो स्कीइंग और स्नो गेम्स के लिए काफी संभवनाएं है और आने वाले सालों में ये किसी भी बड़े स्की रिजॉर्ट को टक्कर दे सकता है. लेकिन इस के साथ ही अगर सही तरह से द्रास के लोगों को प्रोत्साहन दिया जाए तो अप्रैल महीने में भी खेल प्रेमी और पर्यटक स्नो स्कीइंग और आइस स्कीइंग का यहां मजा ले सकते हैं.
द्रास पहले से ही विंटर गेम्स और छद्दर ट्रेकिंग के लिए मशहूर है. इस विंटर हब को अगर सही मार्गदर्शन और इसका अच्छा प्रचार हो तो न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा व्यक्त करने के लिए एक मंच मिलेगा बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
राज्यसभा में गडकरी ने की ऐसी टिप्पणी कि सदस्य रोक नहीं पाए अपनी हंसी