जम्मू: तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जहां एक तरफ विरोध जारी है, वहीं आज जम्मू के सीमावर्ती इलाके मढ़ में किसानों ने कृषि कानूनों का समर्थन किया है. उन्होंने पक्ष में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाल कर सरकार को अपना समर्थन दिया. रैली की अगुवाई पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता चौधरी सुखनंदन ने की.
कृषि कानूनों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली का आयोजन
उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर धरनारत किसानों को असली किसान मानने से इंकार किया. उन्होंने नए कृषि कानूनों के विरोधियों पर निशाना साधा. उनका आरोप है कि आंदोलनरत किसान राजनीतिक दलों के हाथों में खेल रहे हैं. ट्रैक्टर रैली में शामिल किसानों ने नए कृषि कानूनों से अपनी आमदनी कई गुना बढ़ने की बात कही. उनका दावा है कि अब एक आम किसान का व्यापारिक दायरा जम्मू से बढ़कर पूरे देश में हो गया है. लिहाजा, उन्हें उनकी फसलों के अच्छे दाम भी मिलने लगे हैं. सरकार के समर्थन में आए किसानों का दावा है कि विरोधी किसानों के हित की बात नहीं कर रहे.
प्रदर्शनकारी किसानों को बताया गया कठपुतली
नए कृषि कानूनों को समर्थन देने आए किसानों ने आरोप लगाया कि दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के पक्ष में बैठे प्रदर्शनकारी विपक्ष के हाथों की कठपुतली हैं और उनकी वजह से पूरे देश के किसानों का नाम बदनाम हो रहा है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 48 दिनों से जारी है. आज आंदोलन और कृषि कानूनों से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की. उसने केंद्र सरकार से कहा कि आप फिलहाल कानून पर रोक लगाएं. अगर आप नहीं लगाएंगे तो फिर हम रोक लगा देंगे.
जब SC ने अटॉर्नी जनरल से कहा- 'जल्दबाजी पर लेक्चर मत दीजिए', जानिए सुनवाई की 10 बड़ी बातें
किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा- आप कानून पर रोक लगाएं नहीं तो हम लगा देंगे