कोरोना से जंग में देश की प्रथम महिला का मिला साथ, गरीबों के लिए सविता कोविंद ने बनाए मास्क
कोरोना की जंग में हर कोई मदद को आगे आ रहा है.देश की प्रथम महिला ने मास्क सिल संदेश दिया है.ये मास्क गरीबों के लिए बनाए शेल्टर होम्स में बांटे जाएंगे.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की महामारी में हर कोई अपने अपने तरीके से मदद कर रहा है. लॉकडाउन के दौरान कोई गरीबों की मदद के लिए खाने के किट्स बांट रहा है तो कोई संक्रमण से बचाव के लिए उपकरण तैयार करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस कड़ी में नाम जुड़ गया भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पत्नी का.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पत्नी सविता कोविंद ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन के शक्ति हाट में फेस मास्क सिला. देश की प्रथम महिला सविता कोविंद ने गरीबों के लिए मास्क सिल जंग में डटे रहने का संदेश दिया है.
Delhi: First Lady Savita Kovind stitched face masks at Shakti Haat in the President’s Estate. The masks stitched at Shakti Haat are being distributed at various shelter homes of Delhi Urban Shelter Improvement Board (22.04.2020) pic.twitter.com/CwtLvnqht6
— ANI (@ANI) April 22, 2020
ये मास्क दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के विभिन्न शेल्टर्स होम में बांटे जाएंगे. सिलाई के दौरान सविता कोविंद ने अपने चेहरे पर पर लाल रंग का मास्क पहन रखा था. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक संक्रमण से बचाव के कुछ उपाय अपनाकर लोग इसका शिकार होने से बच सकते हैं. इस उपाय के तहत घर के कपड़ों के बने मास्क या गमछा का इस्तेमाल कर खुद को संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर भी कोरोना वायरस के प्रभाव से बचा जा सकता है. इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का मास्क सिलते तस्वीर सामने आई थी.