नई दिल्लीः विमान यात्रियों के लिए आज अच्छी खबर आई है. जल्द ही हवाई यात्रियों को उड़ानों में कॉलिंग और वाईफाई सेवा मिल सकती है. टेलीकॉम कमीशन ने इस संबंध में आज एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने दूरसंचार आयोग के फैसले की घोषणा करते हुए कहा , ‘भारतीय उड़ानों के लिहाज से दिलचस्प समय आने वाला है क्योंकि दूरसंचार आयोग ने भारतीय वायुक्षेत्र में डेटा और वॉयस सेवाओं को मंजूरी दे दी है.’


दूरसंचार आयोग ने देश में घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय हवाई उड़ानों में मोबाइल फोन काल व इंटरनेट सेवाओं की अनुमति के प्रस्ताव को आज कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी. दूरसंचार आयोग, दूरसंचार विभाग का फैसले करने वाला शीर्ष निकाय है. उसके इस कदम से हवाई यात्रियों द्वारा उड़ान के दौरान मोबाइल फोन से कॉल करने या इंटरनेट का इस्तेमाल करने का रास्ता खुल जाएगा.


मंत्री ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि प्रस्ताव पर ‘जल्द से जल्द कार्यान्वयन हो’ क्योंकि सरकार विमान यात्रियों के लिए सेवाएं सुधारने और उनकी यात्रा को खुशनुमा और बाधामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. सूत्रों के मुताबिक, इन सर्विसेज के लिए चार्ज तय करना संबंधित एयरलाइनों पर निर्भर करेगा.
गृह मंत्रालय पहले ही प्रस्ताव को मंजूरी दे चुका है.


दूरसंचार विभाग ने पिछले साल भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (टीआरएआई) से उड़ानों में डेटा और वॉयस सेवाएं मुहैया कराने के लिए लाइसेंस की शर्तें और तौर तरीके को लेकर सिफारिशें देने को कहा था.


वहीं दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने संवाददाताओं को बताया कि दूरसंचार संबंधी शिकायतों से निपटने के लिए दूरसंचार लोकपाल का पद सृजित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. प्रस्तावित लोकपाल दूरसंचार नियामक ट्राई के अधीन आएगा और इसके लिए ट्राई कानून में संशोधन करना होगा. उल्लेखनीय है कि दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्येक तिमाही कम से कम एक करोड़ शिकायतें प्राप्त होतीं हैं.