रांची: नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने झारखंड सरकार के कामकाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य में कृषि क्षेत्र में तेजी से बदलाव आया है जिसका परिणाम है कि पिछले चार वर्षों में राज्य में कृषि विकास दर चार प्रतिशत से बढ़कर 14.2 प्रतिशत हो गयी है. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ ने रांची में आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय कृषि एवं खाद्य शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि चार वर्ष के शासन काल में राज्य में क्रांति आई है.


अमिताभ कांत ने कहा कि कृषि विकास दर चार प्रतिशत से बढ़कर 14.2 प्रतिशत हो गयी है. उन्होंने कहा कि मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में भी झारखंड ने लंबी छलांग लगाई है. मत्स्य उत्पादन चार साल में 83 प्रतिशत बढ़ा है. पूरे देश में ऐसा नहीं हुआ.


उन्होंने कहा कि किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने के लक्ष्य को लेकर कार्य हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के किसान कृषि के साथ साथ डेयरी और मत्स्य पालन की ओर ध्यान दें, ऐसे में झारखण्ड के किसान 2022 तक अपने आय को दोगुना नहीं बल्कि चार गुना तक कर सकते हैं.


हाई कोर्ट ने खारिज किया सुशील कुमार मोदी के खिलाफ दायर मानहानि का मुकदमा