जम्मू: पाकिस्तान की सेना ने सीज़फायर का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से लगे हिस्सों को निशाना बनाया जिसमें एक व्यक्ति मारा गया और सीमा सुरक्षाबल के एक जवान सहित चार लोग घायल हो गए. भारतीय सैनिकों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना की नौशेरा और कृष्णाघाटी में की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच सैनिकों के मारे जाने और कुछ अन्य के घायल होने की ख़बर है.


पाकिस्तान की गोलाबारी में मारा गया व्यक्ति जनरल इंजीनियरिंग रिजर्व फोर्स (जीआरईएफ) के साथ मजदूर के रूप में काम करता था. पाकिस्तानी सैनिकों ने चार क्षेत्रों में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया और मोर्टार दागे, वहीं ऑटोमैटिक हथियारों से गोलियां भी चलाईं. स्थिति की समीक्षा के लिए श्रीनगर में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के नेतृत्व में सेना के शीर्ष अधिकारियों और जम्मू कश्मीर की सभी कोर कमांडरों सहित सात सैन्य कमांडारों ने बैठक की.


रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से किये गए संघषर्विराम उल्लंघन में जीआरईएफ के एक वर्कर की मौत हो गई और जीआरईएफ का एक ड्राइवर घायल हो गया. कृष्णाघाटी सेक्टर में बीएसएफ के एक हेड कान्स्टेबल छर्रे लगने से घायल हो गया. वह खतरे से बाहर हैं.’’ कुछ ख़बरों के अनुसार जीआरईएफ से जुड़े दो और लोगों के घायल होने की जानकारी है.