नई दिल्ली: सरकार के नोटबंदी के फैसले को 44 दिन पूरे हो चुके हैं और अब पैसों के लिए परेशान लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है. यूपी के मथुरा में जहां लोगों ने पैसे ना मिलने पर बैंक में तोड़फोड़ कर दी, वही दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक वर्दी वाले ने बैंक में पैसे लेने आए छात्र को बेरहमी से पीट दिया. गाजियाबाद के नवयुग मार्केट की स्टेट बैंक ब्रांच में कल कई घंटे तक अफरा तफरी मची रही.
गाजियाबाद में पुलिसकर्मी ने युवक को बुरी तरह पीटा
लॉ के छात्र ताहिर बुधवार को गाजियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालने पहुंचें. इसी दौरान बैंक में तैनात पुलिसकर्मी से ताहिर की कहासुनी हो गई. इस पर पुलिसकर्मी को गुस्सा आ गया और उसने बैंक के अंदर ही ताहिर की बुरी तरह पिटाई कर दी. पुलिसकर्मी की पिटाई में ताहिर बुरी तरह जख्मी हो गया और उसके चेहरे पर बुरी तरह चोटें आईं, इतना ही नहीं इस घटना के बाद ताहिर बैंक में ही बेहोश पड़ा रहा. बैंक में मौजूद लोगों ने ताहिर को अस्पताल में पहुंचाया. ताहिर के परिवार ने इस मारपीट की शिकायत कोतवाली थाने में की है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है.
मथुरा में पैसे नहीं मिलने पर लोगों ने की बैंक के अंदर तोड़फोड़
मथुरा में जब बैंक से लोगों को पैसे नहीं मिले तो उनके सब्र का बांध टूट गया और गुस्साए लोगों ने इंडियन ओवसीज बैंक के अंदर ही तोड़फोड़ कर दी. लोगों ने बैंक पर आरोप लगाया कि बैंककर्मी अपने जानने वालों को पैसे दे रहे हैं.
बैंकों और एटीएम से पैसे नहीं मिल पाने के कारण लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है और नोटबंदी के बाद से तकरीबन हर रोज ही हंगामे और मारपीट की खबरें आ रही हैं.