पणजी: गोवा में बुधवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 47 नए मामले सामने आए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही इस तटवर्ती राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 126 हो गए. उन्होंने कहा कि गोवा को एक महीने पहले ग्रीन जोन घोषित किया गया था. गोवा में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है जिनका अभी इलाज चल रहा है.
47 नए मामलों में से अकेले 42 मामले दक्षिण गोवा में वास्को नगर के मंगोर हिल क्षेत्र में सामने आए हैं. अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले मंगोर हिल क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में रखा था और वहां जांच बढ़ा दी थी. यहां जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार दो मरीज महाराष्ट्र से आए थे. तीन अन्य हवाई यात्री थे. उनमें से दो दुबई से आए थे, जबकि एक हैदराबाद से आया था.
नए मामलों पर छिड़ी बहस
इस बीच मंगोर हिल क्षेत्र विवाद का विषय बन गया है, क्योंकि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि वहां सामने आए मामले स्थानीय संक्रमण के हैं और यहां कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है, जिसमें करीब 2000 घर हैं और स्थानीय अधिकारियों ने वहां लोगों को जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए इंतजाम किए हैं.
विपक्ष ने सरकार को घेरा
वहीं विपक्षी दलों ने मांग की कि पूरे वास्को नगर को एक कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया जाए ताकि संक्रमण आगे नहीं फैले. निर्दलीय विधायक रोहन खाउंटे ने सीएम सावंत पर स्थिति को संभालने में असफल रहने का अरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री मंगोर हिल में सामने आए मामलों को कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के मामले घोषित करने से बच रहे हैं." कांग्रेस के गोवा प्रवक्ता टी डीमैलो ने कहा, "पूरे वास्को नगर को सील कर देना चाहिए और बंदरगाह नगर में जांच बढ़ाई जानी चाहिए."
ये भी पढ़ें
केजरीवाल सरकार के बॉर्डर बंद करने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई
अमेरिका में 19 लाख संक्रमितों में से 11 लाख का इलाज जारी, अबतक 1.09 लाख की मौत