Mysterious Objects At Jakhau: गुजरात में कच्छ के जखऊ समुद्र तट पर मंगलवार को दो संदेहास्पद चीजें तैरते हुए दिखने के बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है. इंडियन एक्सप्रेस ने दो पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि स्थानीय मछुआरों ने जखऊ तट पर मरीन पुलिस को अलर्ट किया कि भारतीय जल क्षेत्र में एक कारतूस का डिब्बा और एक बेलनकार वस्तु दिखी.
पुलिस ने कहा कि राज्य खुफिया ब्यूरो और सीमा सुरक्षा बल के जांच में शामिल होने के बावजूद बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को वस्तुओं की जांच के लिए लगाया गया था.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कच्छ के एसपी सौरभ सिंह ने कहा- "हमें एक खाली कारतूस का डिब्बा मिला है, जो एक हथियार के लिए गोला-बारूद ले जाने के लिए है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें 0.5 कैलिबर के हथियार के लिए गोलियां थीं, जो आमतौर पर भारत में उपयोग नहीं की जाती हैं. ऐसा लगता है कि बेलनाकार वस्तु में रेत और अन्य वस्तुएं हैं. बम निरोधक दस्ते को पहले वस्तु की जांच के लिए बुलाया गया था और आगे की जांच के लिए एफएसएल विशेषज्ञों का रास्ता साफ कर दिया गया था. मामले की जांच मरीन पुलिस कर रही है."
ये भी पढ़ें:
New Chief of Air Staff: वीआर चौधरी होंगे देश के अगले वायुसेना प्रमुख, आरकेएस भदौरिया की जगह लेंगे