PM Modi Gujarat Visit: गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज गांधीनगर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (Mission School Of Excellence) का उद्घाटन किया है. पीएम मोदी इस दौरान छात्रों से मिले और उनके साथ क्लास रूम में बैठ बातचीत की. पीएम मोदी ने इस शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कहा, आज शिक्षा व्यवस्था बेहद स्मार्ट हो गई है और गुजरात की शिक्षा व्यवस्था में काफी शानदार बदलाव देखने को मिला है. 


पीएम मोदी बोले, आज गुजरात अमृत काल की अमृत पीढ़ी के निर्माण की तरफ बहुत बड़ा कदम उठा रहा है. विकसित भारत के लिए, विकसित गुजरात के निर्माण की तरफ ये एक मील का पत्थर सिद्ध होने वाला है. उन्होंने इस दौरान 5जी का भी जिक्र करते किया. पीएम ने कहा, हमने  इंटरनेट की फर्स्ट G से लेकर 4G तक की सेवाओं का उपयोग किया है और अब देश में 5G बड़ा बदलाव लाने वाला है. उन्होंने कहा, अगर 4जी साइकिल है तो 5जी हवाई जहाज है. 


शिक्षा व्यवस्था एक अलग लेवल पर पहुंची- पीएम मोदी


पीएम ने आगे कहा, आज 5G, स्मार्ट सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट टीचिंग से आगे बढ़कर हमारी शिक्षा व्यवस्था को एक अलग ही लेवल पर ले जाएगा. अब वर्चुअल रिएलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स की ताकत को भी स्कूलों में अनुभव किया जा सकेगा. दो दशकों में गुजरात के लोगों ने अपने राज्य शिक्षा का कायाकल्प करके दिखा दिया है. इन दो दशकों में गुजरात में सवा लाख से अधिक नए क्लारूम बने, दो लाख से ज्यादा शिक्षक भर्ती किए गए हैं.


मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री था... - पीएम मोदी


पीएम मोदी ने उस दौर का जिक्र किया जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा कि, मैंने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए गांव-गांव जाकर खुद, सभी लोगों से अपनी बेटियों को स्कूल भेजने का आग्रह किया था. आज नतीजा ये है कि गुजरात में करीब-करीब हर बेटा-बेटी स्कूल पहुंचने लगा है, स्कूल के बाद कॉलेज जाने लगा है.


पीएम ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार ने पूरे देश में साढ़े 14 हजार से अधिक 'पीएम श्री' स्कूल बनाने का फैसला किया है. ये स्कूल पूरे देश में नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के लिए मॉडल स्कूल होंगे. 


यह भी पढ़ें.


‘अलग-अलग कानून देश की एकता का अपमान’, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा


दिल्ली में केजरीवाल कैबिनेट में फेरबदल! राजकुमार आनंद बन सकते हैं नए मंत्री, जानें किसकी लेंगे जगह