गुरुग्रामः देश भर में सड़कों पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है. ट्रैफिक पुलिस चाहती है कि लोग नियम कानून का उल्लंघन न करें. इसी क्रम में गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने गब्बर और सांभा बन लोगों को ट्रैफिक नियम समझाए.


इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उन लोगों को रोक कर समझाया जिन्होंने टू-व्हीलर चलाते वक्त हैलमेट नहीं पहना था और कार चलाते वक्त सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी. गब्बर और सांभा ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों को फिल्मी डायलॉग के जरिए समझाया.


गब्बर और सांभा के हाथों नकली पिस्टल और कंधों पर नकली गोलियों की बेल्ट टंगी थी. पुलिस ने इस दौरान अलग-अलग जगहों पर करीब 50 लोगों को समझाया. एसीपी ट्रैफिक जयसिंह की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिसकर्मी, आरएसओ टीम के साथ द्वारका एपीजे कैंपस के कलाकार गब्बर और सांभा के भेष में बुधवार दोपहर ढाई बजे हूडा सिटी सेंटर जैड चौक पहुंचे और करीब 1 घंटे तक टीम रुकी रही.


ट्रैफिक पुलिस की टीम गुरुग्राम के कई अलग अलग चौक पर पहुंची और लोगों को ट्रैफिक नियम पालने के लिए समझाया. इस दौरान जिन लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ते पकड़ा गया उन्होंने माफी मांगी और आगे से ऐसी गलती न करने की बात कही.


नासा: 2018 रहा चौथा सबसे गरम साल, सौ साल में बढ़ा धरती का एक डिग्री तापमान


तेलुगू टीवी अभिनेत्री नागा झांसी ने हैदराबाद में खुदकुशी की