(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हैदराबाद के नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने लगाया जोर, ओवैसी और केसीआर पर स्मृति ईरानी ने किया बड़ा हमला
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने AIMIM और TRS पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ हमारे सैनिक सीमा पर लड़ रहे हैं, वहीं ओवैसी और केसीआर घुसपैठियों की मदद कर रहे हैं.
हैदराबाद के नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और केंद्र के बड़े बड़े नेताओं को भी चुनाव प्रचार में लगा दिया है. मतदान से 5 दिन पहले पार्टी का प्रचार करने हैदाराबाद पहुंची केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने AIMIM और TRS पर जमकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने कहा कि जहां एक तरफ हमारे सैनिक सीमा पर लड़ रहे हैं, वहीं ओवैसी और केसीआर घुसपैठियों की मदद कर रहे हैं.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे सैनिक सीमाओं की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रहे हैं. वहीं टीआरएस और एआईएमआईएम हैदराबाद में अप्रवासियों को वोटर बनाने में लगी हुई है, उन्हें जनता जवाब देगी.
स्मृति ईरानी ने लव जिहाद पर बनाए जा रहे बीजेपी शासित राज्यों के कानून की तारीफ की और कहा कि मेरी आप लोगों से अपील है कि ऐसे कानून का समर्थन करें. यह अच्छा है कि राज्य सरकार महिलाओं को धोखेबाजी और आपराधिक रिश्तों से बचा रही है. क्या भारतीय लोगों को इसका समर्थन नहीं करना चाहिए?
आपको बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का चुनाव 1 दिसंबर को होने वाला है. 150 सीटों वाली इस नगर निगम पर फिलहाल TRS का वर्चस्व है. लेकिन इस बार बीजेपी, कांग्रेस और AIMIM अपने लिए संभावनाएं तलाश रहे हैं. स्मृति ईरानी से पहले केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी हैदराबाद में पार्टी के लिए वोट मांग चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
खेल जगत के लिए बेहद दुखद खबर, महान फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना का 60 साल की उम्र में निधन
डिएगो माराडोना का क्या है भारत से कनेक्शन? क्यों वे भारत में थे इतने पॉपुलर