भारतीय नागरिक के अपहरण मामले में मलेशिया से हो रही है बातचीत: सुषमा स्वराज
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि भारत मलेशिया के अधिकारियों के साथ एक भारतीय नागरिक के अपहरण के मामले में बातचीत कर रहा है. सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मलेशिया में हमारे उच्चायुक्त से इस मामले में जानकारी मिली है. वह मलेशिया के अधिकारियों से इस मामले में बातचीत कर रहे हैं.
We are taking this abduction very seriously. I have asked Indian High Commissioner in Malaysia to keep me informed on daily basis. https://t.co/htUX6jtbrQ
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 19, 2017
विदेश मंत्री से ट्विटर पर एक भारतीय नागरिक ने मदद मांगी थी. नागरिक का कहना था कि उसके पिता को मलेशिया में फिरौती के अगवा किया गया है. योगेंद्र सिंह ने 17 जनवरी का दावा किया था कि एक दिन पहले उनके पिता को अगवा कर लिया गया है और उनसे फिरौती की मांग की गई है.
सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा ने कहा, ‘‘मैं आपकी चिंता को समझ सकती हूं. मलेशिया में हमारे उच्चायुक्त पुलिस के साथ संपर्क में हैं. वह आपको सूचित करेंगे.’’
I share your concern. Our High Commissioner in Malaysia is in touch with the Police. He will keep you informed. https://t.co/UjaG9DyOjZ — Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 17, 2017