नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि भारत मलेशिया के अधिकारियों के साथ एक भारतीय नागरिक के अपहरण के मामले में बातचीत कर रहा है. सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मलेशिया में हमारे उच्चायुक्त से इस मामले में जानकारी मिली है. वह मलेशिया के अधिकारियों से इस मामले में बातचीत कर रहे हैं.


 






विदेश मंत्री से ट्विटर पर एक भारतीय नागरिक ने मदद मांगी थी. नागरिक का कहना था कि उसके पिता को मलेशिया में फिरौती के अगवा किया गया है. योगेंद्र सिंह ने 17 जनवरी का दावा किया था कि एक दिन पहले उनके पिता को अगवा कर लिया गया है और उनसे फिरौती की मांग की गई है.

सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा ने कहा, ‘‘मैं आपकी चिंता को समझ सकती हूं. मलेशिया में हमारे उच्चायुक्त पुलिस के साथ संपर्क में हैं. वह आपको सूचित करेंगे.’’