झारखंड में राज्यसभा की दो सीटें, एक सीट JMM की तय तो दूसरी किसकी ?
मौजूदा राजनीतिक गणित देखें तो झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पास 1 सीट जीतने की पूरी संख्या है. अब देखना है कि बीजेपी और कांग्रेस में से बाजी कौन मारेगा ?
रांची: झारखंड विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 81 है जिसमें से फिलहाल 80 विधायकों की संख्या सदन में है. राज्यसभा चुनाव के लिए 27 विधायकों के प्रथम वरीयता के मतों के आधार पर देखें तो झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटें हैं.
मौजूदा राजनीतिक गणित देखें तो झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पास 1 सीट जीतने की पूरी संख्या है. जिसपर मोर्चा के मुखिया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है. शिबू सोरेन की जीत पक्की मानी जा रही. वहीं दूसरी सीट के लिए कांग्रेस ने दावेदारी कर दी है. कांग्रेस के इस कदम से मुक्ति मोर्चा नहीं बल्कि BJP की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
आपको बता दें कि फ़िलहाल कांग्रेस के पास 16 विधायक हैं. अगर JVM से कांग्रेस में शामिल हुए 2 विधायकों को जोड़ दें तो ये संख्या 18 हो जाएगी. JMM के पास कुल 29 सीटों का आंकड़ा है जिसमें से 27 का मत शिबू सोरेन को मिल जाएगा. इसके साथ ही RJD के पास 1, NCP के पास 1 और माले के पास भी 1 विधायक है और 2 निर्दलीय विधायक हैं. RJD को छोड़कर बाकी बचे विधायक ही दूसरी राज्यसभा सीट का भविष्य तय करेंगे क्योंकि BJP के पास भी पर्याप्त संख्या नहीं है. BJP ने विधानसभा में 25 सीटें जीती थीं और अगर बाबूलाल के BJP में शामिल होने के बाद देखें तो ये संख्या 26 हो जाती है फिर भी राज्यसभा चुनाव में 1 सीट जीतने के लिए 1 विधायक कम हैं.
ऐसे में एक ओर जहां कांग्रेस निर्दलीय और दूसरे दलों के विधायकों के भरोसे दम भर रही है तो वहीं BJP को अपने गठबंधन के पुराने साथी आजसू से उम्मीद है जिसके पास 2 विधायक हैं.
आगामी 26 मार्च को राज्यसभा का चुनाव होना है और BJP की तरफ से संभावित उम्मीदवार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास हो सकते हैं. ऐसे में देखना होगा कि निर्दलीय और दूसरे दलों के विधायकों का समर्थन कांग्रेस को मिलता है या BJP को. और इसी से राज्य की आगे की राजनीतिक स्थिति का भी खुलासा हो जाएगा.
यहां पढ़ें
Women T20 Ranking: शेफाली से छिना नंबर 1 का ताज, भारतीय टीम चौथे नंबर पर