कोविड-19 की डरावनी रफ्तार, केरल में आज सबसे ज्यादा 35 हजार तो कर्नाटक में कोरोना रिकॉर्ड 39 हजार के पार
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 39 हजार 47 नए मामले सामने आए जबकि 229 लोगों की जान चली गई.दक्षिण के दो राज्य केरल और कर्नाटक में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं.
कोरोना का कहर दिनों-दिन और तेज होता जा रहा है. भारत के हर हिस्से में कोरोना कहर बनकर लोगों पर टूट रहा है. दक्षिण के दो राज्य केरल और कर्नाटक में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 39 हजार 47 नए मामले सामने आए जबकि 229 लोगों की जान चली गई. सिर्फ बेंगलुरू में ही 22 हजार 596 नए मामले सामने आए हैं.
कर्नाटक में कहर बरपा रहा कोरोना
हालांकि, बुधवार को कर्नाटक में 11 हजार 833 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके बाद अब राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस में 3 लाख 28 हजार 884 हो गए हैं तो वहीं इस महामारी से यहां पर अब तक 15 हजार 36 लोगों की जान जा चुकी है. कर्नाटक में अब तक कुल 10 लाख 95 हजार 883 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
Karnataka records 39,047 fresh COVID-19 cases, 11,833 discharges, and 229 deaths in the last 24 hours
— ANI (@ANI) April 28, 2021
Active cases: 3,28,884
Total discharges: 10,95,883
Death toll: 15,036 pic.twitter.com/C3dy5EJpZd
केरल में भी कोरोना की डरावनी रफ्तार
इधर, केरल में भी कोरोना डरावनी रफ्तार के साथ बढ़ रहा है. यहां पर बुधवार को रिकॉर्ड 35 हजार 13 नए मामले आए हैं, जो अब तक का सर्वाधिक है. राज्य में 2 लाख 66 हजार से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 41 लोगों की मौत के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 5,211 हो गई है.
कोरोना संक्रमण के नये मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,95,377 हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री पी विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में 15,505 लोगों का सफल इलाज हुआ है और इसके साथ ही अब तक राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 12,23,185 पर पहुंच गई है.
केरल में ढाई लाख से ज्यादा का चल रहा इलाज
केरल में फिलहाल 2,66,646 संक्रमित का इलाज चल रहा है. दोपहर दो बजे समाप्त हुये पिछले 24 घंटे में 1,38,190 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 25.34 फीसदी रहा. प्रदेश में अब तक 1,54,92,489 नमूनों की जांच की जा चुकी है. संक्रमित मामलों में से 97 स्वास्थ्यकर्मी हैं, 275 दूसरे प्रदेशों से आये हैं.