कर्नाटक में Corona के बढ़ते मामलों के बीच बीजेपी के मंत्री ने मास्क पहनने से किया इनकार, बोले- "पीएम ने कहा था कि यह व्यक्तिगत फैसला है"
Corona Cases: कर्नाटक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 41,457 नए मामले दर्ज़ किए गए.

Corona Virus in Karnataka: देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. एक तरफ जहां पीएम से लेकर कईं वरिष्ठ नेता लोगों से इस लहर को रोकने के लिए मास्क लगाने और कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ BJP के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और वन विभाग के मंत्री उमेश कट्टी ने मास्क पहनने से इनकार करते हुए विवादित बयान दे दिया है.
दरअसल कर्नाटक में कोरोना के मामलों में बढ़त दर्ज की जा रही है जिसे लेकर लगातार प्रशासन पर लापरवाही करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी ने अपने एक बयान में कहा, " पीएम मोदी ने कहा था कि मास्क पहनने के संबंध में कोई प्रतिबंध या आत्म-जिम्मेदारी नहीं है. जो भी मास्क पहनना चाहता है वह कर सकता है. मुझे इसे पहनने में कोई दिलचस्पी नहीं है इसलिए मैंने नहीं पहना है और यह मेरा व्यक्तिगत फैसला है. "
The PM has said that no restriction will be imposed & that it (wearing face mask) is an individual responsibility. Whoever wishes to wear a mask can do so. I am not interested in wearing it so I haven't. It is my individual decision: Karnataka Minister Umesh Katti (18.01.2022) pic.twitter.com/Xmkvl6B1Y6
— ANI (@ANI) January 18, 2022
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 41,457 नए मामले दर्ज़
बता दें कि कर्नाटक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 41,457 नए मामले दर्ज़ किए गए. जबकि पॉजिटिविटी रेट 22 प्रतिशत पार कर गया है. वहीं 18 जनवरी को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 38 हजार 18 नए मामले आए हैं जबकि 310 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, इस दौरान 1 लाख 57 हजार 421 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं. कुल की तुलना में आज कोरोना के 20 हजार 71 कम मामले आए हैं. सोमवार को कोरोना के 2 लाख 58 हजार 89 नए मामले सामने आए थे.
ये भी पढ़ें:
Goa Election 2022: गोवा में ये नेता हो सकते हैं आम आदमी पार्टी का CM चेहरा, आज अरविंद केजरीवाल करेंगे एलान
Aparna Yadav To Join BJP: आज BJP का दामन थामेंगी मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव, CM योगी और केशव मौर्या रहेंगे मौजूद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
