जम्मू कश्मीर में अब सभी सरकारी स्कूलों की पहचान तिरंगा से होगी. जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों के साइन बोर्ड पर तिरंगा लगाना अनिवार्य कर दिया है. शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में सरकारी स्कूल की ईमारतों को वाइट और ग्रे कलर से रंगने के लिए भी कहा है. साथ ही साइन बोर्ड पर तिरंगा भी होगा.


जम्मू-कश्मीर प्रशासन का कहना है कि सभी सरकारी स्कूलों की पहचान करने के लिए कुछ नए कदम उठाए गए हैं जिनसे सरकारी स्कूलों की पहचान 'अलग और आसान' हो जाए. स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, अप्रैल महीने के अंत तक प्रदेश के सभी स्कूलों को आदेश के पालन की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को देनी होगी. आदेश की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है.


इस योजना पर फरवरी से शुरू हो चुका है काम
नए पैटर्न में स्कूल के साइन बोर्ड का बैकग्राउंड तिरंगा रहेगा और उसके ऊपर स्कूल के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी. जैसे स्कूल कब बना, किस कैटेगरी का है और स्कूल का पता क्या है. शिक्षा विभाग के अनुसार इस दिशा में काम फरवरी महीने में ही शुरू कर दिया गया था, जब सभी स्कूल सर्दियों की छुटियों के लिए बंद थे और बहुत सारे स्कूलों में यह काम पूरा भी किया जा चुका है. लेकिन कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में बर्फबारी और ठंड के चलते रंगाई का काम नहीं हो सका. हालांकि अब इस काम को 30 अप्रैल से पहले पूरा कर लिया जाएगा.


आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर में कुल 23,111 सरकारी स्कूल है, जिनमें 10,788 जम्मू श्रेत्र और 12,323 सरकारी स्कूल कश्मीर घाटी में है. लेकिन इन स्कूलों में से करीब 1 हजार स्कूल निजी ईमारतों में भी काम कर रहे है. आने वाले दिनों में इस आदेश को सरकारी अनुदान लेने वाले निजी स्कूलों पर भी लागू किए जाने पर भी विचार हो रहा है.


ये भी पढ़ें-
ममता घायल: जानिए बंगाल के चुनावी रण में अमित शाह-नड्डा समेत किन-किन बड़े नेताओं पर हुए हमले


Corona in India: देश में बढ़ते कोरोना के लिए ये 6 राज्य हैं जिम्मेदार, इस साल पहली बार आए 22 हजार से ज्यादा मामले