हंदवारा: जंगली जानवरों और इंसानों के बीच हिंसा की काहनी आप लोगों ने हमेशा सुनी होगी, जंगली जानवरों की पीट-पीट कर हत्या के वीडियो भी देखे होंगे. लेकिन उत्तरी कश्मीर के हंदवारा से एक अद्भुत विडियो सामने आया है.


हंदवारा के बदेर्हेर गांव में एक जंगली भालू रात को इंसानी बस्ती में खाने की तलाश में आया और गांव में कुत्तों के हमले के बाद एक पेड़ पर चढ़ गया. लेकिन रात में भारी बारिश के चलते भालू पेड़ से फिसल गया और करीब 50-60 फीट की ऊंचाई से ज़मीन पर गिर गया. जिस के कारण भालू बुरी तरह घायल हो गया.


भालू सुबह गांव वालों को ऐसी हालत में मिला कि वह हिल भी नहीं सकता था. आम दिनों में लोग ऐसी हालत में भालू को पीट-पीट कर मार देते है लेकिन यहां उल्टा ही हुआ. गांव के लोगों ने वन विभाग को सूचित किया और भालू को बेहोश करके एम्बुलेंस के ज़रिये अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.


यह भी पढ़ें.


सुशांत मामला: रिया चक्रवर्ती से CBI की पूछताछ जारी, ये हैं एजेंसी के सवाल


रिया चक्रवर्ती ने सुशांत और अंकिता के रिलेशन को लेकर कही थी ये बात, भड़की अंकिता लोखंडे ने दिया मुंहतोड़ जवाब