'लोग LDF, UDF से तंग आ चुके हैं, BJP का विकास का एजेंडा चाहते हैं', केरल में PM मोदी का विपक्ष पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कैसे पेशेवर समुदाय बीजेपी की प्रशंसा कर रहा हैं. वे कह रहे हैं कि बीजेपी राजनीति में प्रगतिशील और शिक्षित लोगों को लाने के लिए खड़ी है.
!['लोग LDF, UDF से तंग आ चुके हैं, BJP का विकास का एजेंडा चाहते हैं', केरल में PM मोदी का विपक्ष पर हमला In Kerala Prime Minister Narendra Modi targets opposition says people worry from LDF and UDF in state 'लोग LDF, UDF से तंग आ चुके हैं, BJP का विकास का एजेंडा चाहते हैं', केरल में PM मोदी का विपक्ष पर हमला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/02214156/PM-Modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केरल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तरफ से जहां एक तरफ जोरदार कैंपेन किया जा रहा है तो वहीं एक दूसरे पर जमकर सियासी हमले भी किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल में शुक्रवार को रैली के दौरान सत्ताधारी वामपंथी सरकार और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पर हमला बोला. उन्होंने सत्तारूढ़ एलडीएफ और विपक्षी गठबंधन यूडीएफ पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग दोनों मोर्चों से तंग आ चुके हैं और बीजेपी का विकास एजेंडा चाहते है.
पीएम मोदी ने पथनमथिट्टा जिले के कोनी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘लोग संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) से कह रहे है कि बस अब बहुत हो गया. केरल के लोग बीजेपी और एनडीए के विकास एजेंडा को देख रहे हैं. वे हमारे कार्यक्रमों और नीतियों से जुड़ रहे हैं.’’
पीएम मोदी ने एलडीएफ पर हमला बोलते हुए कहा- लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने क्या किया? पहले उन्होंने केरल की छवि को बिगाड़ने की कोशिश की और उसके बाद अपने एजेंटों के जरिए पवित्र स्थलों को बर्बाद कर दिया. लॉर्ड अयप्पा के श्रद्धालुओं को जिन्हें फूलों से स्वागत किया जाना चाहिए उनका स्वागत लाठियों से किया जा रहा है. वे अपराधी नहीं है.
PM का LDF और UDF पर हमलाThey (LDF & UDF) promote dynasty politics, there is a craze for dynasty rule in both alliances, everything else is sidelined...The case of a top LDF leader's son is well known, I don't want to elaborate further: PM Modi in Pathanamthitta, Kerala#KeralaElections2021 pic.twitter.com/A4ZlknFTKp
— ANI (@ANI) April 2, 2021
उन्होंने कहा कि पेशेवर समुदाय बीजेपी की प्रशंसा करते हुए कह रहा है कि पार्टी प्रगतिशील है और शिक्षित लोगों को राजनीति में ला रही है. उन्होंने ‘मेट्रोमैन’ ई श्रीधरन का उदाहरण दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कैसे पेशेवर समुदाय बीजेपी की प्रशंसा कर रहा हैं. वे कह रहे हैं कि बीजेपी राजनीति में प्रगतिशील और शिक्षित लोगों को लाने के लिए खड़ी है.’’
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मेट्रोमैन ई श्रीधरन जैसे सम्मानित पेशेवर की सक्रिय उपस्थिति केरल की राजनीति में एक ‘गेम चेंजर’ रही है. एक ऐसा व्यक्ति जिसने वर्षों में इतना कुछ हासिल किया, जिसने भारत की प्रगति को तेजी से आगे बढ़ाया और समाज की सेवा करने के साधन के रूप में भाजपा को पसंद किया.’’ उन्होंने कहा कि केरल की जनता ने तय किया है कि इस बार वे भाजपा और राजग के साथ है. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत 'स्वामी शरणम अयप्पा' का तीन बार उद्घोष करके की.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी पर ममता का पलटवार- आप बताएंगे मुझे कहां से चुनाव लड़ना है? मैं नंदीग्राम से ही जीतूंगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)