‘आप ना बताएं किसे क्या पहनना है और किस से प्यार करना है’, केरल में प्रियंका गांधी की लेफ्ट और BJP नेताओं को नसीहत
कांग्रेस महासचिव ने कहा- दो दिन पहले एक LDF के नेता ने स्कूल और कॉलेज की लड़कियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी (Sexiest comment) की थी... यह शुरुआत में सुनकर ऐस लगा जैसे वे उत्तराखंड और यूपी के मुख्यमंत्रियों से चुनाव प्रचार सीख रहे थे.
कांग्रेस महासचिव और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी धुआंधार कैंपेन कर जनता से वोट की अपील कर रही हैं. इसके साथ ही, वह विपक्षी दलों पर जोरदार तरीके से हमला भी बोल रही हैं. केरल के त्रिशूर में बुधवार को प्रियंका गांधी ने लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेताओं पर धावा बोला. इसके साथ ही, प्रियंका ने महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी ना करने की भी सलाह दी.
प्रियंका की एलडीएफ नेताओं को नसीहत
कांग्रेस महासचिव ने कहा- “दो दिन पहले एक एलडीएफ के नेता ने स्कूल और कॉलेज की लड़कियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी (Sexiest comment) की थी... यह शुरुआत में सुनकर ऐस लगा जैसे वे उत्तराखंड और यूपी के मुख्यमंत्रियों से चुनाव प्रचार सीख रहे थे... मैं उनसे यह कहना चाहती हूं कि आप हमें ना सिखाएं कि क्या पहनना है और किससे प्यार कहना है.”
#WATCH | 2 days ago an LDF leader made a sexist remark about women...It was beginning to sound to me like CPM was taking campaign lessons from CMs of Uttarakhand & UP.... I want to tell them, "You don't tell us what to wear&whom to love": Congress' Priyanka GV in Thrissur, Kerala pic.twitter.com/ApO4eu2d1u
— ANI (@ANI) March 31, 2021
प्रियंका गांधी ने आगे कहा- “कल पीएम मोदी ने बाइबल का हवाला दिया था. मैं यह मानती हूं कि ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव करीब है. लेकिन मैंने उनसे उन बहनों के बारे में कुछ नहीं सुना जिन्हें झांसी में उनकी पार्टी के यूथ विंग के गुंडों ने प्रताड़ित किया था और उनसे उनका धर्म पूछा था.”
इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केरल के कोल्लम में चुनाव प्रचार के दौरान राज्य की सीपीएम की अगुवाई एलडीएफ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केरल के लोग राज्य का असली सोना हैं, लेकिन मुख्यमंत्री सोना तस्करी करने और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को मत्स्य कारोबार का ठेका देने में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की संपत्तियों को कॉरपोरेट्स के हाथों बेचना इनका एजेंडा है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि यह 'धोखाधड़ी और घोटालों' वाली सरकार है, जो 'उद्योगपतियों' के घोषणापत्र पर अमल कर रही है. उन्होंने कहा कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार ने वामपंथी घोषणा पत्र लागू करने की शपथ ली थी, लेकिन वास्तव में वह केन्द्र की मोदी सरकार की तरह 'उद्योगपतियों' के घोषणापत्र पर अमल कर रही है.प्रियंका गांधी ने कहा, "यह धोखाधड़ी और घोटालों की सरकार है. हर समय नया घोटाला उभरकर आता है, मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं उनसे पूछती हूं, अगर उन्हें यह नहीं पता है कि उनकी नाक के नीचे क्या हो रहा है तो फिर सरकार कौन चला रहा है."
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का पिनरई सरकार पर हमला, बोलीं- केरल के लोग राज्य का असली सोना लेकिन मुख्यमंत्री...