रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2262 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,94,499 हो गई है.
राज्य में बुधवार को 180 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 985 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित नौ लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज संक्रमण के 2262 मामले आए हैं.
बिलासपुर से 104, रायगढ़ से 206, कोरबा से 257 से नये मरीज सामने आये है
इनमें रायपुर जिले से 156, दुर्ग से 252, राजनांदगांव से 122, बालोद से 50, बेमेतरा से 109, कबीरधाम से 59, धमतरी से 93, बलौदाबाजार से 80, महासमुंद से 35, गरियाबंद से 37, बिलासपुर से 104, रायगढ़ से 206, कोरबा से 257, जांजगीर-चांपा से 238, मुंगेली से 45, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से तीन, सरगुजा से 46, कोरिया से 28, सूरजपुर से 33, बलरामपुर से 21, जशपुर से 14, बस्तर से 45, कोंडागांव से 43, दंतेवाड़ा से 68, सुकमा से 26, कांकेर से 49, नारायणपुर से चार, बीजापुर से 32 और अन्य राज्य से सात मरीज शामिल हैं.
राज्य में कुल 2316 लोगों की कोरोना से मौत
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1,94,499 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 1,69,410 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 22,773 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में अब तक वायरस से संक्रमित 2316 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 41,882 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 611 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें.
कोरोना को लेकर आज दिल्ली सरकार करेगी रिव्यू मीटिंग, पटाखों पर भी हो सकता है फैसला
आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला: अर्नब गोस्वामी को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा