लोकसभा में सरकार ने दी जानकारी, पांच साल में पीएम मोदी के विदेश दौरों पर खर्च हुए 446 करोड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विदेशी दौरे पर 446 करोड़ रुपये खर्च कर डाले.सरकार ने लोकसभा में जवाब देते हुए 2014 से अबतक दौरे का विवरण दिया.2019-20 के खर्च का बिल मिलने के साथ ही आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरे पर पिछले पांच सालों में 446 करोड़ रुपये खर्च हुआ है. सरकार ने लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री 2014 के बाद 59 देशों की यात्रा कर चुके हैं. पिछले पांच सालों में की गई विदेशी यात्राओं का विवरण देते हुए सरकार ने कहा कि अभी खर्च का आंकड़ा और बढ़ सकता है.
पीएम मोदी के विदेशी दौरे पर 446 करोड़ रुपये खर्च
एक सांसद के जवाब में सरकार ने बताया कि विदेशी दौर पर खर्च में सबसे ज्यादा वृद्धि 2015-16 में देखने को मिली. जबकि विदेशी दौरे पर सबसे कम खर्च 2016-17 में हुआ. लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के बिजनौर सांसद ने सरकार से प्रधानमंत्री के विदेशी दौरे पर होनेवाले खर्च संबंधित सवाल पूछे थे.
संसद सदस्य के जवाब में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि प्रधानमंत्री के विदेशी दौरे पर 446.52 करोड़ रुपये सरकार ने खर्च किए. सरकार ने 2019-20 के विदेशी दौरे पर हुए खर्च का मुकम्मल ब्यौरा नहीं दिया है. मगर विदेश राज्य मंत्री ने आशंका जताई कि खर्च की रकम के आंकड़े में अभी और बढ़ोतरी देखने के मिल सकती है.
2015-16 में सबसे ज्यादा 121.85 करोड़ रुपये खर्च
उन्होंने पिछले साल दर साल खर्च का ब्यौरा देते हुए बताया कि विदेशी दौरे पर 2015-16 में सबसे ज्यादा 121.85 करोड़ रुपये खर्च किए गए. जबकि 2016-17 में खर्च की रकम सबसे कम रही. 2016-17 में प्रधानमंत्री के विदेशी दौरे पर 78.52 करोड़ रुपये का खर्च आया. 2017-18 में प्रधानमंत्री के विदेशी दौरे पर 99.90 करोड़ रुपये सरकार को भुगतान करने पड़े. जबकि 2018-19 में 100.02 करोड़ विदेशी यात्राओं पर खर्च किए गए. इसी तरह 2019-20 में खर्च होनेवाली रकम का ब्यौरा 46.23 करोड़ रुपये रहा. हालांकि अभी बिल के भुगतान के साथ ही रकम का आंकड़ा और बढ़ सकता है. सरकार के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के बाद 59 देशों की यात्रा की है. 13 मार्च को मोदी भारतीय-यूरोपीय समिट में शिरकत के लिए ब्रुसेल्स का दौरान करनेवाले हैं.
CoronaVirus: सोशल मीडिया पर दावा- उतना खतरनाक नहीं कोरोना जितना बताया जा रहा है, क्या है सच?