Jan Man Dhan e-Conclave: अनुराग ठाकुर बोले- जान है तो जहान है वाला बजट, पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करेंगे
ABP News Jan Man Dhan e-Conclave: एबीपी न्यूज ने आज जन मन धन e-कॉनकलेव (JAN MAN DHAN e-Conclave) का आयोजन किया है. इस खास कार्यक्रम में पक्ष-विपक्ष और विशेषज्ञों से नए बजट में खूबियां और खामियों को समझने की कोशिश होगी.
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कुल 34,83,236 करोड़ रुपये के खर्चे का बजट पेश कर दिया है. सरकार और उसके सहयोगियों ने जहां इस बजट को जनता के लिए फायदेमंद बताया है, वहीं विपक्ष ने इसे खराब और देश को गुमराह करने वाला बजट करार दिया है.
इस बीच आज आपने पसंदीदा चैनल abp न्यूज़ पर दिनभर बजट का विश्लेषण किया जाएगा. एबीपी न्यूज ने आज जन मन धन e-कॉनकलेव (JAN MAN DHAN e-Conclave) का आयोजन किया है. इस खास कार्यक्रम में पक्ष-विपक्ष और विशेषज्ञों से नए बजट में खूबियां और खामियों को समझने की कोशिश होगी.
बजट को विस्तार से समझने के लिए और सरकार की ओर से विपक्ष के आरोपों का जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से बात की. उन्होंने देश को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थ व्यवस्था बनेंगे.
अनुराग ठाकुर ने कहा, ''बजट का समर्थन करने के लिए देश का आभार प्रकट करता हूं. आपदा के समय में मोदी जी ने अपनी प्राथमिकताओं को तय किया. इसी आधार पर तय किया कि जान है तो जहान है. हम आत्म निर्भर भारत पैकेज लेकर आए, जिससे इंडस्ट्री को बढ़ावा मिला, रोजगार कम जाएं उस दिशा में कदम उठाए गए. लेकिन जब बजट का सवाल था तो पिछले साल सरकार की आमदनी भी कम रही. लेकिन सरकार के कदमों से पिछले चार महीने में जीएसटी में अच्छा कलेक्शन किया. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा था कि किसी भी तरह का नया टैक्स ना लगाया जाए. मीडिया में इस तरह की खबरें थीं लेकिन हमने ऐसा कुछ नहीं किया.''
फ्री कोविड वैक्सीन को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा, ''जब दुनिया कोविड से जूझ रही थी कि तब भारत ने तय किया था कि हम गरीबों को भूखा नहीं मरने देंगे. इसलिए 80 करोड़ गरीबों के लिए खाने की व्यवस्था की, महिलाओं और किसानों को सीधे पैसा भेजा गया. ईपीएफओ के क्षेत्र में भी हमने काम किया. कोविड वैक्सीन की जहां तक बात है तो पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए है, लेकिन आगे भी अगर इसके लिए जरूरत होगी तो हम देंगे.''
अनुराग ठाकुर ने कहा, ''यह हिंदस्तान के इतिहास का ऐसा बजट है जिसे सालों तक लोग याद रखा जाएगा. ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है. सेंसेक्स कल 2300 अंक ऊपर गया आज भी बाजार 50 हजार से ऊपर है. इसलिए लोग बाजार में ऐसे ही पैसा नहीं लगाते हैं. बजट से पहले हमने देश के हर वर्ग से बात की, इसके बाद ही मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री जी ने बजट पेश किया है. हम अब क्या कर रहे हैं, कर्जा ले रहे हैं और इससे रोड और दूसरी जगहों पर निवेश करो और फिर उससे मुनाफा कमा कर वापस करो. पांच साल में मोदी जी ने देश को 11वें नंबर की अर्थ व्यवस्था से छठे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का काम किया. मैं कहना चाहता हूं हमने आपदा में अवसर ढूंढा और आत्मनिर्भर भारत बनाने काम किया. यह सारे कदम पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाकर दिखाएंगे.''