महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,598 नए मामले आए सामने, 455 मरीजों की मौत
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2,236 नए मामले सामने आए हैं जबकि 44 लोगों की मौत हुई है. वहीं 5,308 लोग ठीक हुए हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20,598 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोविड-19 से 455 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा 26,408 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2,236 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 44 लोगों की मौत हुई है. वहीं 5,308 लोग ठीक हुए हैं. मुंबई में अब तक कोरोना के 1,84,313 मामले आ चुके हैं. इनमें 27,664 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,47,807 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं कोविड-19 से 8,466 लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र के अन्य शहरों की बात करें तो पुणे शहर में संक्रमण के 1,774, नागपुर शहर में 1,612 और औरंगाबाद में 397 नए मामले सामने आए.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12,08,642 मामले अब तक हो गए हैं. इनमें 2,91,238 सक्रिय मामले हैं. 8,84,341 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं राज्य में कोविड-19 से 32,671 मौतें हुई हैं.
महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में 198 पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस में अब तक 21,152 कर्मी संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 17,295 ठीक हो गए हैं जबकि 217 की मौत हो गई है.
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में #COVID19 से 198 पुलिसकर्मियों को पॉजिटिव पाया गया। अब तक महाराष्ट्र पुलिस में कुल 21,152 कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें 17,295 रिकवरी और 217 मौतें शामिल हैं : महाराष्ट्र पुलिस pic.twitter.com/UHI76myalI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2020
राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 73.17 % जबकि मृत्यु दर 2.7% है. राज्य में अब तक 58,72,241 कोविड-19 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus: दिल्ली में पिछले पांच दिनों में कोविड-19 से हर दिन हुई 30-40 मौतें, रोज़ाना आए 4 हज़ार से ज्यादा मामले