महाराष्ट्र के एक होस्टल में 44 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया क्वारंटाइन
महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. गुरुवार की रात के करीब 8 बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,317 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.
महाराष्ट्र में बेकाबू होते कोरोना वायरस और कई जगहों पर लगाए गए नए लॉकडाउन के बीच एक हॉस्टल की 44 छात्राएं एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. ये सभी आदिवासी स्कूल के बच्चे हैं. होस्टल पालघर जिले के जव्हार तालुका में स्थित है. कलेक्टर सूर्यवंशी के मुताबिक सभी असिम्पटमेटिक है. उन्होंने बताया कि सभी को क्वारंटाइन किया गया है और स्कूल को बंद कर दिया गया है.
महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना
इधर, महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. गुरुवार की रात के करीब आठ बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,317 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इतने ही समय में 57 लोगों की मौत हुई है.
गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक 22,66,374 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 21,06,400 लोग ठीक हो चुके हैं. 52,667 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कई इलाकों में सख्त लॉकडाउन की चेतावनी दी है.
उद्धव ने दी सख्त लॉकडाउन की चेतावनी
उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए कड़ाई से लॉकडाउन लगाया जाएगा. लॉकडाउन के उपायों की घोषणा करने से पहले सरकार अधिकारियों के साथ विशेष बैठक करने जा रही है.’’
सरकारी जेजे अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीका की पहली खुराक लेने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और अनावश्यक रूप से घूमने से बचने का आग्रह कर रही है. बता दें कि नागपुर में कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर 15 से 21 मार्च के बीच 'सख्त लॉकडाउन' लागू किया गया है.
ये भी पढ़ें: Coronavirus Punjab: पंजाब में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण, 1309 नए मामले दर्ज, पटियाला-लुधियाना में लगा नाइट कर्फ्यू