कर्नाटक: पर्यावरण को बचाने के लिए रोज दुनिया भर में कई बैठकें हो रही है लेकिन, शायद इनका संदेश नीचे तक नहीं पहुंच पा रहा है. कर्नाटक के मंगलौर शहर के पनाम्बुर बीच (Mangalore Panambur beach) में बदहाली की ऐसी तस्वीर देखने को मिल रही है जिसे देखकर शहर के खस्ताहाल वेस्ट मैनेजमेंट की स्थिति का पता चल रहा है. यहां के मशहूर पनाम्बुर बीच पर चारों तरफ गंदगी ही गंदगी देखने को मिल रही है. बता दें कि यह बीच कर्नाटक के सबसे प्रमुख समुद्र तटों में से एक है.


ANI से इस मुद्दे पर बात करते हुए एक पर्यावरण कार्यकर्ता वाई बिकम पद्य ने कहा, 'यह पनाम्बुर बीच हमारे राज्य के सबसे खूबसूरत बीचों में से एक हुआ करता था. लेकिन, पिछले दो सालों में सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों ने इसकी सफाई पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया है. इसका नतीजा यह रहा है कि यह गंदगी का टीला लग लगा है. यहां बहुत दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं और इस गंदगी के कारण इस स्थान की खूबसूरती खराब हो रही है.'



उन्होंने आगे कहा, 'इस गंदगी के कारण लोकल लोगों ने इस स्थान पर आना बंद कर दिया है. टूरिज्म और जिम्मेदार विभाग को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. इसके साथ ही हमें लोगों के सहयोग की भी आवश्यकता है.' बता दें कि मंगलौर का पनाम्बुर बीच शहर से 13 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां हर साल कई कार्निवल आयोजित किए जाते है जहां लोग पतंग उड़ाना, रेत की मूर्तियां बनाना और नाव रेसिंग जैसी चीजों का मजा ले सकते हैं. एक समय इसे भारत के सबसे साफ और बेहतर बीचों में से एक माना जाता था. लेकिन, रख-रखाव की कमी के कारण अब इसकी खूबसूरती खराब हो रही है.


ये भी पढ़ें-


Ujjwala Yojana: यूपी में उज्ज्वला 2.0 का आगाज, सीएम योगी ने किया योजना का शुभारंभ


Exclusive: चाचा-भतीजा में ‘राजनीतिक कसक’, पशुपति पारस ने कहा- सूर्य इधर से उधर हो जाएगा लेकिन चिराग से संबंध नहीं