इस शहर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने पर मिलेगा ईनाम, टीवी, मोबाइल जीतने का मौका
Take Covid Vaccine and Get Chance to Win TV: टीकाकरण की दर बढ़ाने के लिए इम्फाल वेस्ट जिला प्रशासन ने व्यापक टीकाकरण शिविर सह ड्रॉ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है.
Take Covid Vaccine and Get Chance to Win TV: कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास हर ओर जारी है. सभी जानते हैं कि इस कोरोना महामारी से बचाव का एक मात्र तरीका वैक्सीन ही है. अब मणिपुर के इंफाल में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए वैक्सीन लगाने वाले लोगों को ईनाम देने की बात कही गई है.
टीकाकरण की दर बढ़ाने के लिए इम्फाल वेस्ट जिला प्रशासन ने व्यापक टीकाकरण शिविर सह ड्रॉ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम का नाम ‘टीके की खुराक लें और पुरस्कार पाएं’ रखा गया है. इसका आयोजन जिले के तीन केंद्रों पर 24 और 31 अक्टूबर तथा सात नवंबर को किया जाएगा.
अधिकारियों ने कहा है कि मणिपुर के इंफाल के पश्चिम जिले के लोग यदि 24 अक्टूबर, 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को तीन केंद्रों पर आयोजित होने वाले मेगा टीकाकरण शिविरों में COVID-19 वैक्सीन की खुराक लेते हैं तो वे टीवी, मोबाइल फोन या कंबल जीत सकते हैं.
बता दें कि अब तक देश में कोविड-19 के कुल 97.62 करोड़ खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 38 लाख खुराक शनिवार को दी गई. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई है.
ये भी पढ़ें-
केरल: कई जिलों में नदियां उफान पर, कोट्टायम में 6 की मौत, 4 लापता, दिल्ली से भेजी जा रहीं NDRF की 11 टीम