नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के जरिए आज देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में गए भारतीय खिलाड़ियों को चीयर करने और उनका उत्साह बढ़ानें की अपील की. इसके अलावा उन्होंने 26 जुलाई के करगिल विजय दिवस का भी जिक्र अपने संबोधन में किया.


पीएम मोदी की मन की बात की 10 बड़ी बातें



  • पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों के दौरान लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना हमारे बीच से गया नहीं है. सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना करें.

  • पीएम मोदी ने कहा 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ है. कारगिल का युद्ध भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम का प्रतीक है. उन्होंने कहा जो देश के लिए तिरंगा उठाता है, उसके सम्मान में, भावनाओं से भर जाना स्वाभाविक ही है.

  • इस बार 15 अगस्त को देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. ये हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है कि जिस आजादी के लिए देश ने सदियों का इंतजार किया, उसके 75 साल होने के हम साक्षी बन रहे हैं.  

  • पीएम ने कहा कि हम ‘अमृत महोत्सव’ के दिन ये अमृत संकल्प लें, कि देश ही हमारी सबसे बड़ी आस्था और प्राथमिकता बना रहेगा.

  • खादी खरीदना एक तरह से देश सेवा है. पीएम ने कहा कि मेरा आपसे आग्रह है कि आप सभी मेरे प्यारे भाइयो-बहनों ग्रामीण इलाकों में बन रहे हथकरघा उत्पाद जरूर खरीदें.  

  • पीएम ने कहा कि मन की बात में आप कई तरह के आइडिया  भेजते हैं. हम सभी पर तो नहीं चर्चा कर पाते हैं, लेकिन उनमें से बहुत से विचारों को मैं उन पर आगे काम करने के लिए सम्बंधित विभागों को जरूर भेजता हूं.

  • पीएम ने 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे है. इस अवसर पर आपके छो-छोटे प्रयास बुनकरों में नई उम्मीद पैदा करेंगे. हैंडलूम ग्रामीण क्षेत्र के लाखों लोगों की कमाई का साधन है.  

  • पीएम मोदी ने कहा साल 2014 के बाद से ही ‘मन की बात’ में खादी की बात करते हैं. देश में खादी की बिक्री कई गुना बढ़ी है.

  • पीएम मोदी ने कहा दो दिन पहले की अद्भुत तस्वीरें, यादगार पल, अब भी मेरी आंखों के सामने हैं. टोक्यो ऑलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलता देखकर मैं ही नहीं, पूरा देश ही रोमांचित हो उठा. पूरे देश ने जैसे अपने इन योद्धाओं से कहा- विजयी भवः, विजयी भवः 

  • पीएम मोदी ने कहा इस बार 15 अगस्त को एक आयोजन होने जा रहा है. ये आजोजन राष्ट्रगान से जुड़ा हुआ है. संस्कृति मंत्रालय की कोशिश है कि इस दिन ज्यादा से ज्यादा भारतवासी मिलकर राष्ट्रगान गाएं, इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई गई है. इस वेबसाइट का नाम rashtragaan.in है.


यह भी पढ़ें- 


Coronavirus Today: देश में पिछले 24 घंटों में 39 हजार 742 नए मामले दर्ज, 535 लोगों की मौत


AIIMS प्रमुख डॉ गुलेरिया का बड़ा बयान, वैक्सीन की दोनों डोज के बाद बूस्टर डोज की भी जरूरत