मेरठ: एनसीईआरटी की नकली किताबों के मामले पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि नकली किताबों में कोरोड़ा का खेल हुआ है.समाजवादी पार्टी ने जल्द से जल्द मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने और रासुका लगाए जाने की मांग की है.


बताया जा रहा है कि एसपी नेताओं ने सड़क पर उतर कर मामले के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान धारा 144 और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं. साथ ही एसपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की. एसपी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट तक जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने से रोक दिया.


बता दें, इससे पहले मेरठ में एसटीएफ और पुलिस टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन में तकरीबन पैंतीस करोड़ रुपए की एनसीईआरटी की नकली किताबें पकड़ी गई थीं. जांच में प्रिंटिंग प्रेस और गोदाम में फर्ज़ी पुस्तकें तैयार किए जाने का मामला सामने आया था. परतापुर पुलिस ने फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया है.


यह भी पढ़ें.


अवमानना के दोषी प्रशांत भूषण ने माफी मांगने से मना किया, SC से सजा मिलनी तय


कपिल सिब्बल ने पुराना ट्वीट डिलीट करते हुए लिखा- राहुल गांधी ने मुझे बताया कि ‘सांठगांठ’ वाली बात नहीं की