नागपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को नागपुर में एक जनसभा में कुछ लोगों की ओर से अलग विदर्भ राज्य के पक्ष में नारे लगाने पर नाराजगी जताई और उन्हें का कार्यक्रम से बाहर निकलवा देने की धमकी दी.


जनसभा में गडकरी ने जब भाषण देना शुरु किया तब भीड़ में विदर्भ समर्थक कुछ कार्यकर्ता नारे लगाने लगे और वहां बैठे मीडिया के लोगों में पर्चे भी फेंके. इस हरकत के बाद नितिन गडकरी नाराज हो गए. उन्होंने उन लोगों को शांत रहने को कहा.


उसके बाद गडकरी ने कहा, ''यदि वे फिर हंगामा करते हैं तो उन्हें थप्पड़ लगाइए, याद रखिए- चिल्लाना बंद कीजिए अन्यथा थप्पड़ लगेगा और बाहर निकाल दिया जाएगा. उन सभी को बाहर निकालिए.'' मंच पर महाराष्ट्र के मुख्मयंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद थे.


एयर स्ट्राइक: वायुसेना ने सरकार को सौंपे सबूत, जैश के ठिकानों की तबाही की तस्वीरें भी शामिल


सीएम योगी ने पीएम मोदी की तुलना भगवान शिव से की